प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटिश पत्रिका ने वैश्विक स्तर पर अपने बढ़ते हुए कद को दोहराते हुए 2019 का दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति घोषित किया है। ब्रिटिश हेराल्ड पत्रिका द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नाम शामिल थे।
इसमें मोदी 30.9 प्रतिशत वोट हासिल करते हुए प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, पुतिन, ट्रम्प और जिनपिंग को क्रमशः 29.9 प्रतिशत, 21.9 प्रतिशत और 18.1 प्रतिशत वोट मिले। पाठकों की वोटिंग में दुनियाभर के 25 नेताओं को शामिल किया गया था। इसमें से चार उम्मीदवारों को विशेषज्ञ समिति द्वारा चुना गया था।