‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें गौरवान्वित किया’

| Published on:

     ‘मोदी 2.0 ए रिजॉल्व टू सिक्योर इंडिया’ पुस्तक का लोकार्पण

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष ने 02 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘मोदी 2.0 ए रिजॉल्व टू सिक्योर इंडिया’ पुस्तक का लोकार्पण किया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन ने पेंटागन प्रेस के सहयोग से इस नवीनतम अंक को प्रकाशित किया है, इस अंक में इस बात पर चर्चा की गयी है कि किस प्रकार से मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक नए दृष्टिकोण देने के साथ ही इसे व्यापक रूप से बदल दिया है।

इस अवसर पर प्रो. बिबेक देबरॉय, अध्यक्ष, प्रधानमंत्री सलाहकार परिषद, श्री रंजीत पंचंदा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के पूर्व महानिदेशक, डॉ. उत्तम सिन्हा, फेलो, मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान उपस्थित थे। इसके अलावा डॉ. अनिर्बान गांगुली, निदेशक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन और श्री राजन आर्य, प्रबंध निदेशक, पेंटागन प्रेस भी उपस्थित थे।

पुस्तक के विमोचन के अवसर पर श्री बीएल संतोष ने कहा कि इस पुस्तक को जो चीज विशिष्ट बनाती है, वह इसके लेखक और संपादक हैं। आधुनिक समय में विश्वास की भावना कम होती जा रही थी, लेकिन ये 7 साल नेतृत्व और व्यवस्था में विश्वास की भावना लेकर आए हैं। मोदी सरकार के 7 साल में जो कार्यक्षमता दिखी है, वह अन्य दलों की सरकारों में नहीं दिखी।

“आज मुझे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शब्द याद आ रहे हैं– “मुझे नहीं पता कि मैं अगले 5 वर्षों में क्या हासिल कर सकता हूं या क्या करूंगा, क्योंकि उपलब्धियां हासिल करने के लिए विभिन्न लोगों के समर्थन और प्रयास की आवश्यकता होती है। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं इस तरह से काम करूंगा कि अगली बार वोट मांगते समय आप में से किसी को भी अपना सिर नहीं झुकाना पड़े। श्री संतोष ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमें गौरवान्वित किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में भारतीय हों, वे भारतीय हैं। हम एक ऐसी स्थिति का निर्माण करेंगे, जहां वे सभी अपने को भारतीय कहने में गर्व महसूस करेंगे।

प्रो. बिबेक देबरॉय ने कहा, “एक मजबूत और आक्रामक रक्षा रणनीति भारत के सुधार एजेंडे का एक अत्यंत आवश्यक हिस्सा है। हमारी सीमाओं पर उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए रणनीतियां और पुलिस सुधार विकास की गति को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।”

श्री रंजीत पंचंदा ने कहा, “मोदी सरकार प्रत्येक नागरिक, जो राष्ट्रीय सुरक्षा में समान हितधारक है, को बाहरी और आंतरिक दोनों तरह के खतरों से सुरक्षित रखने में विश्वास करती है।”

डॉ. अनिर्बान गांगुली ने कहा, मोदी सरकार में ‘भारत एक नई सुरक्षा नजरिये की ठोस नींव पर खड़ा है जो एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरने का प्रयास कर रहा है।’

‘मोदी 2.0 ए रिजॉल्व टू सिक्योर इंडिया’ में मोदी सरकार के समग्र प्रदर्शन और रणनीतियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों और विचारशील नेताओं की उल्लेखनीय राय को शामिल किया गया है। यह खंड मोदी 2.0 सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर की गयी महत्वपूर्ण पहलों का एक व्यापक चित्रण प्रस्तुत करती है।