अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 13 महीने के न्यूनतम स्तर (3.31%) पर

| Published on:

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) 3.31% रही, जो 13 महीने का न्यूनतम स्तर है। अक्टूबर महीने में फल, प्रोटीन वाले उत्पाद तथा खाने पीने की वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.31 प्रतिशत पर आ गई। यह खुदरा मुद्रास्फीति का सितंबर, 2017 के बाद का निचला स्तर है। उस समय यह 3.28 प्रतिशत थी। इससे पहले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर, 2018 में 3.7 प्रतिशत पर और अक्टूबर, 2017 में 3.58 प्रतिशत पर थी।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 2.82 फीसदी (अनंतिम) रही, जो अक्टूबर, 2017 में 3.36 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर अक्टूबर, 2018 में 3.97 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो अक्टूबर, 2017 में 3.81 फीसदी थी। ये दरें सितम्बर, 2018 में क्रमशः 3.27 और 4.31 फीसदी (अंतिम) थीं।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 12 नवंबर को अक्टूबर, 2018 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़ें भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर (-)0.57 फीसदी (अनंतिम) रही, जो अक्टूबर, 2017 में 1.75 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर अक्टूबर, 2018 में (-)1.15 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो अक्टूबर, 2017 में 2.13 फीसदी थी। ये दरें सितम्बर, 2018 में क्रमशः 0.87 और (-)0.22 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर अक्टूबर, 2018 में 3.31 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो अक्टूबर, 2017 में 3.36 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर सितम्बर, 2018 में 3.70 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर अक्टूबर, 2018 में (-) 0.86 फीसदी (अनंतिम) रही, जो अक्टूबर, 2017 में 1.90 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर सितम्बर, 2018 में 0.51 फीसदी (अंतिम) थी।