प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा कार्य

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक देश भर में स्वच्छता अभियान चला कर कूड़ा कचरा उठाया, अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरित किया, नरेन्द्र मोदी जी के बचपन पर आधारित फिल्म भी दिखाए।

भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया। कीर्ति नगर की सेवा बस्ती, जवाहर कैंप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्रबुद्धे, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया ने 17 सितंबर को स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में बस्ती के कुछ लोगों को तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रमों का संयोजन प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित हजारों सेवा बस्ती वासियों को संबोधित करते हुए श्री विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्होंने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की। इसीलिए उनके जन्मदिन पर आज हमनें इस सेवा बस्ती में श्रमदान कर स्वच्छता के संदेश को आपकी गली और आपके घर तक पहुंचाया है।

श्री सहस्रबुद्धे ने कहा ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है जो हम सब के अंदर होनी चाहिए। अगर हम तीन आदतें डालें तो अपनी सेवा बस्ती को स्वच्छ रख सकते हैं। पहली शौच के बाद हमें अच्छी तरह साबुन से हाथ धोने चाहिए, दूसरी घर की सफाई करने के बाद जो कूड़ा निकलता है उसे गली में इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए और तीसरी कि हम पान खाकर गलियों में, सार्वजनिक स्थानों पर इधर-उधर न थूकें। अगर इन तीन बातों का हम ध्यान रखेंगे तो हमारी सेवा बस्ती स्वच्छ होगी और अगर सेवा बस्ती में स्वच्छ वातावरण होगा तो यहां के निवासियों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप लोगों के मन में सम्मान, श्रद्धा और श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति स्नेह है तो ये संकल्प लें कि आज से हम अपनी बस्ती को स्वच्छ रखने के लिए इन 3 बातों का ध्यान जरूर रखेंगे।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यही इच्छा है कि उनके जन्मदिन को केक काटकर नहीं, पीड़ित लोगों के दुख-दर्द बांट कर मनाया जाये। इसी क्रम में पूरी दिल्ली में 11 प्रमुख स्थानों एवं 280 मंडलों में सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

चांदनी चौक जिला के यमुना घाट के यमुना बाजार के निकट गऊशाला में राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, करोल बाग जिला के मानकपुरा की सब्जी मंडी आर्य समाज मंदिर में राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह एवं प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता, एम बी रोड की नार्दन बस्ती में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, शाहदरा जिला के विश्वास नगर की भीकम सिंह कालानी के कम्युनिटी सेन्टर में श्री जे पी नड्डा, राष्ट्रीय मंत्री श्री महेश गिरी, केशवपुरम जिला के अशोक विहार के कम्युनिटी सेन्टर में केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आर के पुरम के कुष्ठ आश्रम में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी, रोहिणी के सेक्टर-16 में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, मादीपुर गांव में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थ, लोधी कालोनी के इंदिरा झुग्गी कैम्प में सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, आई पी एक्सटेंशन में प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने आयोजित कार्यक्रमों में सेवा कार्य किये। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुनील यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर दीर्घायु के लिए प्रदेश कार्यालय में हवन कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की कनाट प्लेस तक विकास यात्रा निकाली।