अल्पकालिक विस्तारक संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जब पार्टी की बात आती है, तो प्रधानमंत्रीजी कभी भी हमें समय देने से मना नहीं करते। शासनिक एवं प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद जब भी पार्टी को जरूरत होती है, प्रधानमंत्रीजी पार्टी के कार्यक्रम में उपस्थित होकर मार्गदर्शन देते हैं। उनकी कार्यपद्धति और मूल में संगठन रचा-बसा है। वे कुशल प्रशासक के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे संगठक भी हैं।

प्रधानमंत्रीजी ने अपना जीवन संगठन में खपाते हुए बूथ पर काम किया और आज वे देश का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और भारतीय जनता पार्टी को दुनिया में नई ऊंचाई पर स्थापित किया है। वे दिन-रात सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहते हैं।

सभी अल्पकालिक विस्तारक उमंग से भरे हुए हैं। आपलोग बूथों पर जाकर काम करें। वहां आपको कई बातें सीखने का अवसर मिलेगा और आप पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अल्पकालिक विस्तारक योजना का विचार पार्टी के संसदीय कार्यसमिति की बैठक में रखा था। उन्हीं के सुझावों पर अमल करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम शुरू किया। इसके लिए एक चयनित प्रक्रिया के तहत देश भर से 6649 कार्यकर्ताओं को अल्पकालिक विस्तारक के रूप में चयनित कर प्रशिक्षित किया गया। ये विस्तारक अलग-अलग राज्यों में जाकर एक सप्ताह के लिए बूथ सशक्तीकरण के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्रीजी ने सुझाव दिया था कि कमजोर बूथ को मजबूत करने की जरूरत है। इसलिए पार्टी ने 100 लोकसभा और 50 विधानसभा का चयन किया] जहां ये विस्तारक संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के सशक्तीकरण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योगदान की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। प्रधानमंत्रीजी ने ही ने सुझाव दिया था कि यदि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है तो दुनिया के लोगों को पार्टी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उनके सुझाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ‘Know BJP’ कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत अब तक दुनिया के दो प्रधानमंत्री, चार विदेश मंत्री और 60 राजदूत भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय आये हैं और उन्होंने भाजपा को समझा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और स्पष्ट नीतियों की वजह से बदलते भारत की तस्वीर का खाका खींचते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज दुनिया में भारत को ब्राइट स्पॉट की तरह देखा जा रहा है। दुनिया को भारत की अर्थव्यवस्था में आशा की किरणें देखने को मिल रही है। नौ साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दसवें स्थान पर खड़ी थी और आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया में पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बन गया है। सारी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक रेटिंग एजेंसियां मानती हैं कि भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कटिबद्ध भाव से निरंतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक गरीबों को घर दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। उज्ज्वला योजना में साढ़े 9 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया गया। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6-6 हजार रुपए दिया जा रहा है।

अल्पकालिक विस्तारकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि “सभी अल्पकालिक विस्तारक उमंग से भरे हुए हैं। आपलोग बूथों पर जाकर काम करें। वहां आपको कई बातें सीखने का अवसर मिलेगा और आप पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।”