‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना ने देश की तस्वीर बदली है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 30 जून, 2023 को खरगौन, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मेला मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्री नड्डा ने सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा से सभास्थल तक खुली जीप से भव्य रोड शो भी किया। रोड शो में उनके साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और उनके नेतृत्व में चलने वाली राज्य सरकार प्रो-रिस्पॉन्सिबल, प्रो-रिस्पॉन्सिव और प्रो-एक्टिव सरकार है। पीएम ग्राम सड़क योजना में लगभग 3.28 लाख किमी सड़कें बनी हैं। मध्य प्रदेश में 51 लाख लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना ने देश की तस्वीर बदली है। इसके बल पर देश में गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है और देश में अति गरीबी भी एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इस योजना से राजस्थान के लगभग 4.40 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। मॉर्गन स्टेनली ने भारत को आर्थिक दृष्टि से दुनिया का ब्राइट स्पॉट कहा है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है। पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं ने लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया है। मध्य प्रदेश में लगभग 83.50 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत की सुविधा मिल रही है। मध्य प्रदेश में 73 लाख इज्जत घर दिए गए। इन सभी योजनाओं को लाभ पात्रता के आधार पर दिया जा रहा न कि जाति-पंथ के आधार पर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए गए। मध्य प्रदेश में 38 लाख आवास बन चुके हैं और 7 लाख आवास की स्वीकृति दे दी गयी है। जब कमलनाथ की सरकार थी और विकास को अवरुद्ध कर दिया गया था, तब कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में बननेवाले 1.28 लाख घर को वापस केंद्र भेज दिया था। क्या कमल नाथ गरीब बहनों का अपराधी है या नहीं? ऐसे लोगों को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए।