‘नरेन्द्र मोदी के गत 20 वर्ष सेवा, सुशासन और समर्पण के रहे हैं’

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 27 अगस्त, 2022 को रायपुर (छत्तीसगढ़) में ‘मोदी@20’ पुस्तक पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित किया और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़े विभिन्न आयामों से छत्तीसगढ़ की जनता को रू-ब-रू कराया। उन्होंने विस्तार से प्रधानमंत्रीजी की सोच, उनकी निर्णय शक्ति, उनके अप्रोच, उनके संघर्ष और लक्ष्य के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर विस्तार से चर्चा की और उनके जीवन से देशवासियों को प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह, पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी एवं डॉ. डी. पुरुंदेश्वरी, छत्तीसगढ़ के सह-प्रभारी श्री नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह और श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं श्री सुनील सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और बाद में देश के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्ष सेवा, सुशासन और समर्पण के रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि कई लोग मुझसे कहते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन आया। इसका कारण क्या है? मेरा मानना है कि इसके बहुत से कारण हैं। आजादी के 70 साल बाद देश के गरीबों को पहली बार इस बात का अनुभव हुआ कि गरीबों का अस्तित्व भी इस देश में है और उनकी भी सुनी जाती है। उन्हें पहली बार अहसास हुआ कि केंद्र में गरीबों की चिंता करने वाली सरकार हैं। देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन में उत्थान पिछले 8 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में हुआ है। आजादी के 70 साल बाद गरीबों को घर मिला, उन घरों में बिजली, पानी, गैस और शौचालय पहुंचा। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पहली बार गरीबों के जीवन में सार्थक परिवर्तन आया। कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी हटाओ के नारे में लगाए, उनके नेताओं ने गरीबों के घर खाना भी खाया, इसके बल पर उन्होंने चुनाव भी जीते, लेकिन गरीबी नहीं गई। गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्योंकि उन्होंने गरीबी को देखा है, गरीबी का अनुभव किया है और गरीबी को जीया है।