‘गुजरात की जनता ने कांग्रेस को उसकी नकारात्मक राजनीति का माकूल जवाब दिया है’

| Published on:
द्वारका और खंभालिया में आयोजित जनसभाएं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 6 दिसंबर को गुजरात की देवभूमि द्वारका और खंभालिया में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से गुजरात में विकास की गति निरंतर बनाए रखने के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन का आह्वान किया। राज्य की जनता द्वारा अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात की आम जनता से मिल रहे अद्भुत प्यार, आशीर्वाद और सहयोग से यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य में 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रचेगी। इसके पूर्व उन्होंने जगतपति भगवान् द्वारकाधीश के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब तक गुजरात की जनता को यह नहीं बता रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में उसका एजेंडा क्या है? उन्होंने कहा कि शांति की भूमि गुजरात में कांग्रेस जातिवाद का जहर घोल कर वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस की इस नापाक साजिश से भलीभांति अवगत है और वह गुजरात का अपमान करने वाली एवं गुजरात को विकास से महरूम रखने के लिए कांग्रेस को सजा देने का मन बना लिया है।

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकायों के चुनाव परिणामों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस यूपी में 16 नगर निगमों में से एक भी निगम चुनाव नहीं जीत पाई। उन्होंने कहा कि 1995 के बाद हर बार कांग्रेस गुजरात में कहती है कि कांग्रेस आवे छे, आवे छे, आवे छे, लेकिन अमेठी और उत्तर प्रदेश की जनता कहती है कि कांग्रेस गई, कांग्रेस गई, कांग्रेस गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में जीत का दिवास्वप्न आ रहा है, जबकि गुजरात की जनता ने हर बार कांग्रेस को उसकी नकारात्मक राजनीति का माकूल जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव के बाद से देश में हुए लगभग हर चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है और कांग्रेस पार्टी की हार हुई है, चाहे वह विधानसभा चुनाव हों या फिर स्थानीय निकायों के चुनाव। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के ही साथ है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में शुरू हुई विकास यात्रा पहले श्रीमती आनंदीबेन पटेल और अब श्री विजयभाई रुपाणी एवं श्री नितिनभाई पटेल जी के नेतृत्व में निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि 1995 के बाद से आज तक हमने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे हमारे कार्यकर्ताओं को सिर झुकाना पड़े। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज तक साढ़े तीन सालों में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने देश को भ्रष्टाचार-मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार देने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है कि जब भी हम चुनावों में जाते हैं तो हम पांच साल के पाई-पाई का और पल-पल का हिसाब देश और राज्य की जनता को देते हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भी हम हर सभा में अपने कामों का हिसाब दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पहले इस बात का तो जवाब दे कि जब केंद्र में 10 वर्षों तक सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, तब उन्होंने गुजरात के विकास के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि एक परिवार ने देश में 50 सालों तक शासन किया और कांग्रेस पार्टी अपने 50 सालों का हिसाब देने की बजाय हमसे साढ़े तीन साल का हिसाब मांग रहे हैं!

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गुजरात में हर गांव तक 24 घंटे बिजली आई है, क़ानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और गुजरात को कर्फ्यू व हिंसा के मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि सौनी परियोजना के तहत नर्मदा परियोजना के जरिये कच्छ, सौराष्ट्र एवं राज्य के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जहां कांग्रेस के शासन में कभी पानी नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि उलटे राजस्थान की कांग्रेस सरकार और उसके मुखिया और वर्तमान में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने गुजरात को पानी के लिए तरसाने का कुत्सित प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों में टकराव और भाई-भाई में झगड़े लगवाकर चुनाव में राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी ने डेयरी का पुनरुद्धार किया, जो आज सौराष्ट्र की आम जनता की जीविका का महत्वपूर्ण साधन है।

श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग के समय गुजरात को विकास के लिए केवल 63,346 करोड़ रुपए मिलते थे, आज जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तब गुजरात को 14वें वित्त आयोग में 1,58,377 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं, जो 13वें वित्त आयोग की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय गुजरात का बजट केवल 10,000 करोड़ रुपये था, जबकि वर्तमान में गुजरात का बजट 1,72,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 106 लोक-कल्याणकारी योजनायें शुरू की गई हैं और ये सभी योजनायें सर्व-स्पर्शी एवं सर्व-समावेशक हैं। योजनाओं के नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज माताओं को धुंए से मुक्ति मिली है, गांवों में बिजली पहुंची है, देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, किसानों के लिए फसल बीमा लागू की गई है, आम जनता को सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है, दवाइयों के दाम कम हुए हैं और न जाने कितनी ही योजनायें देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं इन योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं ताकि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक को मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गांवों तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि कपास उत्पादन में लगभग 6 गुनी वृद्धि हुई, दूध का उत्पादन 6 गुना बढ़ा, साथ ही गन्ना, गेहूं, मूंगफली, सब्जी और फलों के उत्पादन में भी काफी वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में मोदी सरकार ने गुजरात को बुलेट ट्रेन की सौगात दी, 1200 किमी से ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग देने का काम किया, इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिया, एम्स दिया, आदिवासी क्षेत्रों के कल्याण के लिए ज्यादा फंड दिया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय आये दिन आतंकवादी हमले होते रहते थे, लेकिन मोदी सरकार में जब उरी में पाक प्रेरित आतंकवादियों ने हमारे हुए सोये हुए वीर जवानों को कायराना हमले में शहीद कर दिया तो 10 ही दिन में मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और सेना के जवानों के शौर्य के बल पर हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हमारे जवानों के सर्जिकल स्ट्राइक की प्रशंसा हुई, लेकिन राहुल गांधी इसका प्रूफ मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा आजादी के नारे लगाए जाने और रोहिंग्या को भारत में शरण देने को लेकर कांग्रेस नेता कहते हैं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि क्या वे अपने नेताओं के इस बयान से सहमत हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस की नापाक हरकतों से भलीभांति परिचित है और वह आने वाले चुनावों में कांग्रेस को माकूल जवाब देगी।