‘जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास हो ही नहीं सकता’

| Published on:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 02 नवंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित किया। लोगों की भारी भीड़ के बीच श्री मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक कांकेर में भी दिख रही है। भाजपा के संकल्प की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़ने का अवसर उन्हें बस्तर की पावन धरती पर मिला है। विकास को लेकर कांग्रेस की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता।”

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया है और कई चुनौतियों से लड़ते हुए राज्य में नई व्यवस्थाएं बनाईं। उन्होंने कहा, “अब छत्तीसगढ़ 25 साल का होने वाला है। इसलिए, ये चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है। बल्कि आप लोगों के भविष्य, आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है।”

विकास को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा, “बीते 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, बंगले और उनकी कारें का विकास हुआ है, लेकिन कांकेर और बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो!”

उन्होंने कहा कि गरीब की चिंता, भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा¡— गरीब का कल्याण।

उन्होंने कहा कि आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस की सरकारें पूरे देश में रही हैं, लेकिन गरीब के घर शौचालय, पानी, गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी। लेकिन जनता के आशीर्वाद से इस काम को पूरा करने का अवसर मोदी सरकार को मिला है।

लोगों के स्वास्थ्य और इलाज पर होने वाले खर्च को लेकर श्री मोदी ने कहा, “आज देश के लोगों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी हजारों ऐसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते सालों में गरीब हित में ये जो भी योजनाएं बनाई हैं, उसका सबसे अधिक लाभ हमारे एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के साथियों को मिला है।

कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए श्री मोदी ने कहा, “मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी। गंगाजी की कसम खाकर झूठी घोषणा करने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। 9 साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी।”

उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण किसी का न हो और विकास से वंचित कोई न रहे, ये भाजपा की नीति है। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “यहां के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है— 30 टके कक्का- आपका काम पक्का। ऐसे 30 टके कक्का वाली कांग्रेस सरकार को अब आपको बाहर का रास्ता दिखाना है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा, छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ किया है, जो वादे किए, वो तो पूरे किए नहीं, उल्टा भर्तियों से सैकड़ों करोड़ रुपए कमा लिए। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ को लूटने वाला, युवाओं को धोखा देने वाला, कितना भी ताकतवर क्यों न हो, वो बचेगा नहीं।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के वादे, बस्तर के उस मक्का प्लांट की तरह है, जिसका सालों पहले इन्होंने गाजे-बाजे से शिलान्यास किया था, लेकिन मक्का प्लांट को भी लटका दिया गया। लेकिन आज बस्तर के किसान पूछ रहे हैं कि- बताओ कक्का, कहां गया हमारा मक्का?

श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए छत्तीसगढ़ का तेज विकास जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें आने वाले 5 वर्षों में समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव मजबूत करनी है। इसलिए, कांकेर सहित पूरे बस्तर की हर सीट पर भाजपा ने ऊर्जावान और आपके लिए समर्पित उम्मीदवार दिए हैं। ये कमल के सिपाही हैं और कमल, समृद्धि का प्रतीक है, हमारी संस्कृति का प्रतीक है। हर बूथ पर भाजपा के इन उम्मीदवारों को मिलने वाला आशीर्वाद मोदी को ही मिलेगा।‘

दुर्ग

‘छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और भाजपा ही संवारेगी’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 04 नवंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे कई बार दुर्ग आ चुके हैं, लेकिन ऐसा माहौल पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि इतनी विशाल संख्या में आए लोगों का मतलब साफ है कि इस बार दुर्ग के लोगों ने एक नए रिकॉर्ड के साथ भाजपा की सरकार बनाने की ठान ली है। इस जनसभा में श्री मोदी ने एक बहुत बड़ी घोषणा की। दिसंबर में पूरी हो रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को केंद्र सरकार अगले पांच साल के लिए बढ़ाएगी।

श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के जारी संकल्प पत्र की प्रशंसा की और कहा कि यहां के मातांए-बहनें, युवाओं और किसानों की प्राथमिकता देना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहती है उसे करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 में सरकार में आने के बाद गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाई, ताकि जो गरीबी में जिंदगी जीते आ रहे हैं अब उनके बच्चों के नसीब में वो गरीबी नहीं रहे। हमने ऐसी-ऐसी नीतियां बनाईं कि हर गरीब अपनी गरीबी को खत्म करने और उसे पराजित करने का सबसे बड़ा सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया।” उन्होंने कहा कि मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी एक ही जाति है और वो है गरीब। जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, मोदी उसका भाई है, मोदी उसका बेटा है। भाजपा की जन कल्याण नीतियों के कारण ही हमारे सेवाकाल के सिर्फ 5 साल में ही साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ भाजपा की प्राथमिकता गरीब कल्याण है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार है। प्रदेश में पांच साल से चल रही कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भरना, अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना ही कांग्रेस की प्राथमिकता रही है। पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया है। 30 टका कक्का, आपका काम पक्का! यह वाक्य आज प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के जुबान पर चढ़ चुका है। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टक्के का खेल पक्का है। इसलिए 30 टका सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है। तभी तो आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है.. अउ नई सहिबो… बदल के रहिबो!

श्री मोदी ने कांग्रेस की लूट की आदत पर चोट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इसने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में हुई कार्रवाई की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां रुपयों का ढेर मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसका तार जुड़ने की मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनका क्या संबंध है? आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री बौखला गए हैं? वे अब देश की जांच एजेंसियों और देश के सुरक्षाबलों को भी गाली देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की कमी नहीं है। 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपए का सीमेंट घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपए का चावल घोटाला, 1300 करोड़ रुपए का गोठान घोटाला, 700 करोड़ रुपए का डीएमएफ घोटाला, 500 करोड़ रुपए का चावल कस्टम मिलिंग घोटाला, सैकड़ों करोड़ रुपए का कोरोना सेस घोटाले के अलावा कई और घोटाले दर्ज हैं।

अपने संबोधन के दौरान श्री मोदी ने कहा कि उनकी योजना हमेशा गरीब केंद्रित रही है। तभी तो जब देश में कोरोना महामारी का संकट आया। पूरी दुनिया संकट में थी। उस समय भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की, ताकि देश में गरीब का एक भी बच्चा भूखा ना सो सके। इसी योजना के कारण छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों को मुफ्त में चावल और चना मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के हिसाब से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इस दिसंबर में पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं देश के गरीब भाइयों-बहनों को आज दुर्ग की धरती से बताना चाहता हूं कि मैंने निश्चय कर लिया है। देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी वादा नहीं है, यह मोदी की गारंटी है।