कांग्रेस की इस 3‘D’ वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 30 जून, 2023 को उदयपुर, राजस्थान के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सफल 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के भाजपा प्रभारी श्री अरुण सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 9 साल कई मायनों में परिवर्तनकारी रहे हैं। राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लगभग 80 लाख किसानों की मिल रहा है।

राजस्थान में किसानों के एकाउंट में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रदेश में लगभग 43 लाख परिवारों को नल से जल मिल रहा है। राजस्थान में लगभग 86 लाख शौचालय बने हैं और लगभग 4.2 करोड़ लोगों को ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत मुफ्त अनाज मिल रहा है। लगभग 5.75 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन वितरित किये गए हैं जिसमें से लगभग 84 हजार ट्राइबल कनेक्शन हैं। प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत लगभग 18 लाख लोगों को घर मिला है।

उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कांग्रेस की गहलोत सरकार पिछले 3-4 साल से लगातार देश भर में भ्रष्टाचार के सर्वेक्षण में, भ्रष्टाचार करने में नंबर एक है। खनन विभाग में लगभग 66,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। उदयसागर झील के नाम पर 2,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ।

प्रतापगढ़ में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का लाइमस्टोन खान का भ्रष्टाचार हुआ। राजस्थान सचिवालय में अफसरों के आलमीरा में से दो करोड़ रुपये और एक किलो सोना निकलता है। काली सिंह बांध में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। गरीबों के राशन में लगभग 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर भी ये लोग लगभग 450 करोड़ रुपये खा गए।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार 3‘D’ से घिरी हुई सरकार है। 3D का मतलब है— दंगा, महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार। कांग्रेस की इस 3‘D’ वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है।