छत्तीसगढ़ सरकार वामपंथी उग्रवाद को लेकर गंभीर नहीं है : राजनाथ सिंह

| Published on:

क्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश में वामपंथी उग्रवाद को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का निर्णय आदिवासी समुदायों के कल्याण और उन्हें उनके उचित अधिकार दिलाने जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर किया गया था।

01 जुलाई, 2023 को आदिवासी बहुल कांकेर, छत्तीसगढ़ में एक विशाल सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले नौ वर्षों में वामपंथी उग्रवाद पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाया है और अब माओवादी समस्या देश के कुछ राज्यों तक ही सीमित है।

श्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदिवासियों की हितैषी रही है, जबकि कांग्रेस ने आदिवासियों के विकास के लिए कुछ भी किए बिना कई वर्षों तक देश पर शासन किया।
उन्होंने पूछा, “क्या आपने कभी सोचा था कि आदिवासी समुदाय की एक बेटी सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच कर भारत की राष्ट्रपति बन सकती है?”

भारत के इतिहास में पहली बार मोदी सरकार ने आदिवासी समुदायों के विकास के लिए 90,000 करोड़ रुपये का अलग बजटीय आवंटन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन के दौरान जबरन और गलत तरीके से धर्मांतरण हो रहा था।

अपने कांकेर दौरे के दौरान रक्षा मंत्री ने भाजपा द्वारा आयोजित ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के तहत प्रसिद्ध शिल्पकार पद्मश्री अजय कुमार मंडावी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।