‘कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 29 जून, 2023 को काली बगीची, भरतपुर स्थित पार्टी के नवीन जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने यहीं से जैसलमेर जिला भाजपा कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन और बाड़मेर जिला भाजपा कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके पश्चात् उन्होंने पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘संपर्क से समर्थन’ के तहत बघेरा कला, भरतपुर में ‘अपना घर’ संस्थान के संस्थापक डॉ. बी एम भारद्वाज के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट भी सौंपी। इसके पश्चात् उन्होंने कृषि ऊपज मंडी, भरतपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री सीपी जोशी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के भाजपा प्रभारी श्री अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं नेता प्रतिपक्ष राजस्थान श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

भरतपुर जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान में 15 जिला भाजपा कार्यालय काम करना शुरू कर चुके हैं और पांच कार्यालय शीघ्र ही समर्पित होंगे। कार्यालय हमारे लिए संस्कार केंद्र की तरह है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं गरीब कल्याण योजनाओं के बल पर देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है।

कांग्रेस की सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भरतपुर जिले के रहने वाले गहलोत सरकार के एक मंत्री का पति दुष्कर्म के केस में फंसा है। गहलोत सरकार उसे बचाने की पूरी कोशिश की है। कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है। राजस्थान में महिलायें कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। विकास के लिए राजस्थान में भी कमल खिलाने की जरूरत है।