‘यह कांग्रेस की गहलोत सरकार नहीं बल्कि गृह लूट सरकार है’

| Published on:

राजस्थान : राज्यव्यापी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 02 सितंबर, 2023 को सवाई माधोपुर, राजस्थान से पार्टी के राज्यव्यापी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के भाजपा प्रभारी श्री अरुण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी.पी. जोशी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, राजस्थान के भाजपा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा में पार्टी के उप-नेता श्री सतीश पुनिया, पार्टी के वरिष्ठ सांसद श्री किरोड़ी लाल मीणा सहित कई सांसद, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि जब कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा अंधेरगर्दी फैलाए, कुशासन का वातावरण बनाए, जिसके शासन से आम जनता त्रस्त हो जाए, महिलाओं का संरक्षण समाप्त हो जाए तो यह भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी बनती है कि वह जनता को इसके बारे में बताये कि अब नहीं सहेगा राजस्थान। यह कांग्रेस की गहलोत सरकार नहीं बल्कि गृह लूट सरकार है जिसमें कांग्रेस के सभी विधायकों को लूट की खुली छूट दी गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान में हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा है और अशोक गहलोत की सरकार चुप और मूकदर्शक बनी हुई है। चाहे अलवर की घटना, भीलवाड़ा की घटना, बाड़मेर, चूरू—सब जगह जघन्य अपराध, नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। कहीं बलात्कार कर जला देना, कहीं भट्ठियों में जला देना, कहीं एसिड डाल कर जला देना, कहीं एसिड डालकर कुंए में फेंक देना। महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन है। पिछले 54 महीनों में राजस्थान में लगभग 10 लाख केस दर्ज हुए हैं। प्रतिदिन राजस्थान में औसतन 19 मामले आ रहे हैं। बलात्कार के लगभग 22 प्रतिशत मामले अकेले राजस्थान में हो रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार का मतलब है—लाल डायरी। भ्रष्टाचार का रूप है लाल डायरी। आखिर क्या है उसमें कि अशोक गहलोत ने इसका सच सामने लाने वाले अपने मंत्री को बर्खास्त कर दिया। जो लाल डायरी का बचाव कर रहा है, उसे चुनाव में हटा देना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के विकास के लिए कई कार्य किये, लेकिन जब तक भाजपा की वसुंधरा राजेजी की सरकार रही, तब तक ये विकास नीचे तक पहुंचा, लेकिन जैसे ही

‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और लगभग 9,000 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए राजस्थान के लगभग एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगी। भाजपा इस अभियान के माध्यम से जन-जन तक कांग्रेस की गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार, घोटालों, नाकामियों, बढ़ते अपराध की घटनाओं, महिलाओं के खिलाफ अमानवीय अत्याचार की बढ़ती घटनाओं और कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति को बताएगी

कांग्रेस की गहलोत यानी गृह लूट सरकार आई तो विकास की गति बाधित हो गई। राजस्थान में लगभग साढ़े चार करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है, लाखों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। राजस्थान में जल जीवन मिशन में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है। 2014 से पहले राजस्थान में केवल 10 मेडिकल कॉलेज थे, आज लगभग 35 मेडिकल कॉलेज हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में लगभग 19,500 किसानों की संपत्ति कुर्क हुई है। हमें इन किसानों की जमीन वापस दिलानी है। पिछले विधान सभा चुनाव के समय राहुल गांधी कहते थे—एक, दो, तीन और 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ़। किसानों का कर्जा माफ़ तो हुआ नहीं, लेकिन एक, दो, तीन और पांच साल में 19,500 किसानों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। ऐसी किसान विरोधी कांग्रेस की गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।