हम उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की ओर बढ़ रहे हैं: अमित शाह

| Published on:

     केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 26 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के कासगंज और औराई में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से राज्य में विकास के सतत प्रवाह के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, एटा से लोक सभा सांसद श्री राजवीर सिंह (राजू भैया), केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री श्री बी.एल. वर्मा, सांसद संघमित्रा मौर्य, सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप और ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में तीन ‘पी’(P) अर्थात् परिवारवाद, पक्षपात और पलायन का बोलबाला था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और योगी आदित्यनाथ की सरकार में परिवारवाद, पक्षपात और पलायन की राजनीति का अंत हुआ है और विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित हुई है। सपा की सरकार आती थी तो एक जाति का विकास होता था, बसपा की सरकार आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की अवधारणा से काम करती है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी काशी से संसद सदस्य हैं। औरंगजेब के समय से बाबा विश्वनाथ का दरबार सूना पड़ा हुआ था। श्रद्धालुओं में कसक थी कि बाबा का दरबार भव्य क्यों नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काशी में बाबा विश्वनाथ का दरबार ऐसे सजाया है कि हर देशवासी इसको देखकर गद्गद हैं। आज मां गंगा के जल से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक करना है तो बीच में कुछ भी नहीं आता।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले दंगे होते थे, अब यूनिवर्सिटी बन रही है, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, हवाई अड्डे बन रहे हैं, उद्योग-धंधे लग रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश गुंडाराज से मुक्त हो गया है। अखिलेशजी, आपके पांच वर्षों के शासन काल में उत्तर प्रदेश में 700 से ज्यादा दंगे हुए, योगी आदित्यनाथ सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है दंगा करने की। भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में डकैती में 70 प्रतिशत, लूट में 65 प्रतिशत, अपहरण-फिरौती में 50 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में भी लगभग 65 प्रतिशत की कमी आई है। माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

बुंदेलखंड में औराई में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के 86 लाख किसानों का लगभग 36,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ किया। वर्षों से केन-बेतवा परियोजना बंद पड़ी थी, इसे फिर से शुरू करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। बुंदेलखंड में डिफेन्स कॉरिडोर लेकर प्रधानमंत्रीजी आये। लगभग 15 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज दिए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में झांसी में 600 मेगावाट के सोलर पार्क का शिलान्यास किया है। बुंदेलखंड में लगभग 49,000 हेक्टेयर भूमि तक सिंचाई योजनाएं श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में पहुंची है। चित्रकूट और ललितपुर में दो नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। झांसी में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बन रहा है।

मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 30 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से प्रदेश में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। मुरादाबाद के कार्यक्रम में श्री शाह के साथ प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य के भाजपा चुनाव सह-प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, श्री संजय भाटिया, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल, राज्य सारकार में मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर, श्री सतीश गौतम, श्री सुरेंद्र सिंह नागर एवं श्री सतपाल सैनी भी उपस्थित थे। अलीगढ़ के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी, केंद्रीय मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल, श्री सुरेश राणा, श्री सतीश गौतम आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। उन्नाव की रैली में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद साक्षी महाराज, श्री राजवीर सिंह राजू भैया, श्री अमरपाल मौर्य, श्री विजय बहादुर पाठक सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश में पहले दंगे होते थे, अब यूनिवर्सिटी बन रही है, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, हवाई अड्डे बन रहे हैं, उद्योग-धंधे लग रहे हैं

श्री शाह ने कहा कि बुआ-बबुआ ने यूपी में वर्षों राज किया लेकिन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हुआ। पश्चिमी यूपी का बुरा हाल करके रख दिया था बुआ-बबुआ की सरकारों ने। बाबू हुकुम सिंहजी को पलायन के विरोध में आंदोलन करना पड़ा। आज डबल इंजन की सरकार में जनता का पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी और साइकिल वालों ने अपने शासन काल में भ्रष्टाचार के नोटों से अपने घर की बोरियां भरने के अलावा कोई काम नहीं किया। उत्तर प्रदेश की जनता को बुआ-बबुआ-बहन का निजाम नहीं चाहिए। बुआ-बबुआ-बहन की निजाम (NIZAM) का मतलब है – ‘N’ से नसीमुद्दीन, ‘I’ से इमरान मसूद, ‘ZA’ से आजम खान और ‘M’ से मुख्तार अंसारी। उनका निजाम भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडागर्दी और अराजकता का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश की जनता ने आजम खान और मुख्तार अंसारी के शासन की जगह श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी का शासन वापस लाने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को एक नए प्रकार का लैब (LAB) बनाया जिसका मतलब है ‘L’ से लूट, ‘A’ से आतंकवाद और ‘B’ से भ्रष्टाचार। इन पार्टियों ने पूरे प्रदेश को लूटा और इत्र वाले जैसों की बोरियां भरने का काम किया। यूपी में आजम खान की दबंगई से कौन वाकिफ नहीं है? आजम खान ने 1,000 हेक्टेयर भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रखा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में जेल की सलाखों के पीछे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता जानती है कि जेल में आजम खान से मिलने कौन जाता है। यदि गलती से भी प्रदेश में सपा सरकार आई तो आजम खान जेल से बाहर आ जाएंगे। अगर आजम खान जैसे भू-माफिया को जेल में ही रखना है तो प्रदेश में पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी।

मुरादाबाद में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि मुरादाबाद में फिर से पीतल उद्योग फल-फूल रहा है। मुरादाबाद को आर्थिक गलियारे से भी जोड़ा गया है। लगभग 494 किमी दिल्ली-लखनऊ आर्थिक गलियारे का विकास किया जा रहा है। अलीगढ़-मुरादाबाद और मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर बन रहा है। मुरादाबाद में 6 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये गए हैं।

अयोध्या और संत कबीर नगर

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 31 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश में प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या और संत कबीर नगर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और योगी आदित्यनाथजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास और आस्था के संरक्षण का अग्रदूत बताते हुए प्रदेश की जनता से एक बार फिर यूपी में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि बुआ-बबुआ के शासन में हमारी आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं। जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो आज श्रीराम जन्मभूमि पर ही रामलला का मंदिर बन रहा है। भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए। आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी। राम सेवकों पर डंडे बरसाए थे, रामसेवकों को मारकर सरयू नदी में बहा दिया गया था। यह सोचने का समय है कि आखिर रामलला को इतने दिन तक क्यों टेंट में रहना पड़ा? किसने राम मंदिर के निर्माण को रोककर रखा था? रामभक्तों और कारसेवकों पर किसने गोलियां चलाई, किसने रामभक्तों पर डंडे चलवाए? रामनवमी और दीपोत्सव जैसे भव्य कार्यक्रमों को किसने बंद किया था? इस भूमि ने वर्षों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है। यहां अनेक बार विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ। मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की। भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण हुआ है। मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है।

संत कबीर नगर में पूर्वांचल में डबल इंजन की सरकार में हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताते हुए श्री शाह ने कहा कि गोरखपुर में एम्स बना है, कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। पिपराइच, गोरखपुर और बस्ती में 27-27 मेगावाट के प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर में खाद कारखाने को दुबारा शुरू किया गया है। गोरखपुर में कम्प्रेस्ड बॉयो गैस प्लांट लगाया जा रहा है। गोरखपुर में मेट्रो का डीपीआर बन गया है। 1,500 किमी लंबा वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग बनाय गया है। इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए पूर्वांचल में रेल रूटों का विद्युतीकरण किया गया है। गोरखपुर में दिमागी बुखार के संबंध में एक रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है।