‘भारत स्टार्ट-अप में दुनिया का सेकंड लार्जेस्ट हब बना है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 30 दिसंबर, 2021 को काकचिंग, मणिपुर में आयोजित विशाल युवा सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया और युवाओं के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा उठाये गए कदमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जनता से पुनः भारी बहुमत से मणिपुर में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती शारदा देवी, मणिपुर के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा तथा मणिपुर से राज्य सभा सांसद श्री लिसेम्बा सानाजाओबा के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक, युवा नेता भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि युवाओं के जोश एवं उत्साह से यह तय है कि मणिपुर में पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं, वे हमारी आशा हैं, ताकत हैं जिनके माध्यम से हमारे मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं। जिस तरह से आजाद हिंद फ़ौज ने मणिपुर को आजादी का गेटवे बनाया था, ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मणिपुर आत्मनिर्भर भारत का गेटवे बना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवा उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लगभग 70 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। मुद्रा योजना के तहत देश के लगभग 31 करोड़ लोगों को ऋण दिया गया है जिसका एकमात्र मकसद है है देश के युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रियेटर बनाना, जॉब गिवर बनाना। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्टार्ट-अप में दुनिया का सेकंड लार्जेस्ट हब बना है। स्टार्ट-अप्स की शुरुआत के लिए भारत सरकार ने आर्थिक मदद दिए हैं। मणिपुर में श्री एन. बीरेन सिंह ने स्टैंड-अप योजना में राज्य के लगभग 5600 उद्यमियों को जोड़ा है जिस पर लगभग 114 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने पूरे देश में प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनाई गई है। अटल इनोवेशन मिशन और टिंकरिंग लैब्स जैसे इनिशिएटिव लिए गए हैं। देश में 20 इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस बने हैं, जिनमें से प्रत्येक को केंद्र सरकार की ओर से लगभग 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। देश में 34 साल बाद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव लाकर इसे भारतीयता के अनुरूप बनाया गया है। इसमें छात्रों को भाषा और सब्जेक्ट चुनने की फ्लेक्सिबिलीटी है। यह नई शिक्षा नीति छात्रों के लिए आगे बढ़ने के मार्ग में बाधक नहीं, साधक बनेगी।
श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर और स्पोर्ट्स एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। खेलो इंडिया के माध्यम से भारत सरकार लगभग 1000 मेधावी खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये सालाना की सहायता दे रही है। मणिपुर में नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

मैरीकॉम से लेकर मीराबाई चानू तक मणिपुर ने देश को एक से एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। मैं मणिपुर की मातृशक्ति को भी नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह ने बिना रुकावट प्रदेश में विकास को गति दी है। मणिपुर में कांग्रेस की पहचान रही है थ्री ‘आई (I) अर्थात् इंस्टेबिलीटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए थ्री आई का मतलब है¡— इन्फ्राॅस्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इनोवेशन और इंटीग्रेशन। हमने मणिपुर की संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए सबका एक-समान विकास किया।

मणिपुर में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर में हमारी सरकार में लगभग 4200 करोड़ रुपये के खर्च से 16 नए नेशनल हाइवे बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मणिपुर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। मणिपुर को ब्लॉकेड की समस्या से निजात मिली है। हमारी सरकार में लगभग 1,300 से अधिक नौजवानों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। हमारे मुख्यमंत्रीजी हर 15 दिन पर पीपल्स डे मनाते हैं, हमारे मंत्री, विधायक जनता दरबार लगाते हैं। पहले जनता को किसी भी काम के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे आज सरकार ‘गो टू हिल्स’ और ‘गो टू विलेज’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के जन-जन तक पहुंच रही है।

लद्दाख एवं लक्षद्वीप प्रदेश भाजपा अध्यक्षों की नियुक्तियां

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 9 जनवरी 2022 को लद्दाख एवं लक्षद्वीप प्रदेश भाजपा अध्यक्षों की नियुक्ति की। श्री फुनचोक स्टेनजिन एवं श्री केएन कास्मिकोया क्रमशः लद्दाख एवं लक्षद्वीप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए गए हैं।