सभी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जरूरी : रामलाल

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण विभाग ने देशभर के पदाधिकारियों को आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए कहा। आने वाले दिनों में प्रशिक्षण का भी केंद्रबिंदु 2019 के चुनाव होंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुरलीधर राव ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण बैठक में देशभर से आये वरिष्ठ पदाधिकारिओं को संबोधित करते हुए कही। श्री मुरलीधर राव ने प्रदेश प्रशिक्षण संयोजक व सह-संयोजक की दिनभर चली बैठक में कहा कि प्रशिक्षण के दायित्ववान पदाधिकारी स्वयं को चुनाव से अलग न समझे। हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि आगामी चुनौतियों के लिए कमर कस कर तैयार रहें।

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित दिनभर चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रदेशों के प्रशिक्षण संयोजकों के अतिरिक्त राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल भी उपस्थित थे। उनके अतिरिक्त राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री वी सतीश, प्रशिक्षण राष्ट्रीय संयोजक श्री महेश चंद्र शर्मा, सह-संयोजक श्री सुनील पांडेय, राष्ट्रीय प्रशिक्षण के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर. बालाशंकर, श्री पंचानन राउत, डाॅ़ शिव शक्ति बक्सी तथा श्री हेमंत गोस्वामी जी भी थे।

श्री मुरलीधर जी ने द्वितीय व तृतीया चरण के अंतर्गत पंचायती राज, शहरी निकाय, सहकारिता, विधायक, विभाग एवं प्रकल्प, सभी मोर्चा, बुनकर, मछवारा इत्यादि के प्रशिक्षण के योजना की जानकारी दी। केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार तथा कई प्रदेशों में भाजपा के नेतृत्व में चलने वाली सरकारों के द्वारा किसान एवं गरीब कल्याण क्षेत्र में, सुशासन के दॄष्टि से, शहरी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु तथा देश के आधारभूत ढांचे के विकास में जो असाधारण कार्य किये गए हैं उन सभी बातों को प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए जनता तक पहुंचाने के विशेष लक्ष्य को आने वाले महीनों में प्राप्त करना है।

प्रशिक्षण विभाग के राष्ट्रीय संयोजक महेश चंद्र शर्मा ने सभी प्रदेशों के संयोजकों से प्रशिक्षण कार्य की प्रगति व भावी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय सह-संयोजक श्री सुनील पांडेय ने प्रशिक्षण के द्वितीय व तृतीय चरण की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने विशेष रूप से भाजपा के विभिन्न मोर्चों के प्रशिक्षण की तैयारियों व कुछ सफल राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों का उल्लेख किया।

बैठक का समापन भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल के उद्बोधन से हुआ। श्री रामलाल ने अत्यंत सामान्य उदाहरणों के माध्यम से प्रदेश संयोजकों को प्रशिक्षण के गुर सिखाएं। उन्होंने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि एक राजनैतिक दल में प्रशिक्षण का काम अत्यंत महत्व का हैं। पार्टी ठीक से चलती रहे और संगठन का आंतरिक स्वास्थ ठीक रहे इसके लिए प्रशिक्षण विभाग को अपने दायित्व को गंभीरता से लेना होगा।
बैठक का संचालन श्री हेमंत गोस्वामी ने किया और अंत में उन्होंने श्री रामलाल सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।