तुष्टीकरण की राजनीति करनेवाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकें : अमित शाह

| Published on:

राजस्थान विधानसभा चुनाव

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 7 नवंबर, 2023 को राजस्थान के कुचामन (नावां विधानसभा), मकराना और परबतसर में विशाल चुनावी जनसभाओं तथा जसूरी बाईपास और बिदियाद (नागौर) में रथ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने राजस्थान की जनता से भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा करनेवाली कांग्रेस की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए भाजपा की ‘डबल इंजनवाली’ विकास के प्रति समर्पित सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में खनन विभाग में 66 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और अवैध खनन उस सीमा तक बढ़ गया कि एक संत को आत्मदाह कर भूमि की रक्षा के लिए जान देनी पड़ी, फिर भी गहलोत साहब की नींद नहीं उड़ती। उदय सागर झील में 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। शिक्षा मंत्री के सामने ट्रांसफर में पैसा लेने का आरोप लगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाक के नीचे से लगभग ढाई करोड़ रुपये और 1 किलो सोना जब्त हुआ। इस तरह की घटना इससे पहले देश में कहीं नहीं हुई। काली सिंह बांध के नाम पर 200 करोड़ रुपये, गरीबों के राशन में 100 करोड़ रुपये और वृद्धा पेंशन में 4.5 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में महिलाओं पर अत्याचार में नंबर 1 है, यहां हर रोज 19 मामले महिलाओं पर अत्याचार के दर्ज होते हैं लेकिन अशोक गहलोतजी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।
श्री शाह ने हुंकार भरते हुए राजस्थान की जनता से आह्वान कि अशोक गहलोत ने तुष्टीकरण की राजनीति करने में सभी सीमाएं लांघ दी हैं, 2019 में टोंक में हिंसा हुई, 2020 में डूंगरपुर में, 2021 में बारां और झालावाड़ में, 2022 में करौली, जोधपुर, छाबड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा और जयपुर इन सभी जगहों पर कौमी हिंसा हुई। उदयपुर में दिन दहाड़े कन्हैया लाल का सिर काटकर उनकी हत्या कर दी गई। अशोक गहलोत जी जवाब दें कि जब कन्हैया लाल का सिर काट दिया गया, तब आपने क्या किया? उखाड़ फेंकिए, कांग्रेस की गहलोत सरकार को जो इस तरह की तुष्टीकरण की राजनीति करती है।

________________________________________________________

‘जनता को करप्शन नाथ नहीं, बल्कि गरीब कल्याण के प्रति समर्पित भाजपा सरकार चाहिए’

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 04 नवंबर, 2023 को मध्यप्रदेश के शिवपुरी, पिछोर और श्योपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और मध्य प्रदेश की जनता से राज्य के विकास के लिए विकास के प्रति समर्पित ‘डबल इंजनवाली’ भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें करप्शन नाथ नहीं, बल्कि गरीब कल्याण के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजनवाली सरकार चाहिए, उन्हें 2G घोटाला करने वाली सरकार नहीं बल्कि 5G की गति देने वाली सरकार चाहिए, उन्हें ‘पॉलिटिक्स ऑफ परिवार’ नहीं, बल्कि ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ वाली सरकार चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि यदि मध्य प्रदेश को मुख्यधारा में स्थापित करना है तो इसके लिए लोगों को डबल इंजनवाली सरकार को आगे लाना होगा। मध्य प्रदेश में एक तरफ कांग्रेस, जिसने प्रदेश को कई सालों तक अंधेरे में रखकर बीमारू राज्य बनाया, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार है जिसने 18 वर्षों में

किसान, दलित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, महिला और युवा हर एक के कल्याण के लिए काम किया।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और गरीब कल्याण का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 साल में गरीबों को सम्मान दिलाने और उनके सशक्तीकरण का काम किया है। भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ हर साल मध्य प्रदेश के 93 लाख किसानों के बैंक खातों में 12 हजार रुपए डालती है। हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश में 65 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाया, 3 करोड़ 70 लाख गरीबों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया है, 80 लाख शौचालय बनवाये हैं, 5 करोड़ से अधिक गरीबों को गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ पहुंचाया, लगभग 82 लाख महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किया, 36 लाख से ज्यादा गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिया और सबको मुफ़्त में कोरोनारोधी दोनों डोज लगाए। अब हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि भाजपा की सरकार बनने पर वे मध्य प्रदेश में 450 रुपए में जनता को घरेलू गैस सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे।