‘भ्रष्टाचार करनेवाली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ से हटाना है’

| Published on:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 03 नवंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में आयोजित विशाल ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की जनता से भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि भूपेश सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया, 540 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला किया, 1980 से राजनीति में होने के बाद भी मैंने आज तक गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में नहीं देखा, यह तो गाय के गोबर में भी पैसा खा गए। इन्होंने 1300 करोड़ रुपये का गौठान घोटाला किया, 600 करोड़ रुपये का पीडीएस घोटाला किया, 5000 करोड़ रुपये का महादेव एप घोटाला किया, पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला किया।

श्री शाह ने कहा कि भूपेश सरकार ने कोरोना के फंड में घोटाला किया, डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड के 700 करोड़ रुपये जो ट्राइबल क्षेत्र के लिए आए थे उसका घोटाला किया और कई सारे घोटाले अभी बाहर आना बाकी हैं। भूपेश बघेल की सरकार वादा खिलाफी की सरकार है, इन्होंने कहा था कि 10 दिन के अंदर 1,80,000 संविदा कर्मियों को परमानेंट कर देंगे, महतारी सम्मान योजना में हर महीने 500 रुपये देने का वादा, प्रतिवर्ष 4 गैस सिलिन्डर मुफ़्त देने का वादा, 5000 शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था।

भूपेश बघेल ने कहा था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे, बिजली का बिल आधा करेंगे, सिंचाई का रकबा पांच साल में दोगुना करेंगे, 1000 बेड के नए अस्पताल ट्राइबल क्षेत्र में बनाएंगे, ये सारे वादे किये पर पूरा एक भी नहीं किया, भ्रष्टाचार किया। सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया, नक्सलवाद बढ़ गया, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया, कानून-व्यवस्था को ध्वस्त कर भूपेश बघेल सरकार ने समाप्त कर हजारों करोड़ रुपये के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने का काम किया है। भ्रष्टाचार करनेवाली सरकार, गरीबों की दुश्मन, कांग्रेस के पंजे को छत्तीसगढ़ से हटाना है।

________________________________________________________

‘नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए
बिहार की जनता को धोखा दिया’

विशाल जनसभा, मुजफ्फरपुर (बिहार)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 05 नवंबर, 2023 को बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पलटूराम’ की संज्ञा देते हुए कहा कि पलटूराम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में जनता ने जब भी आशीर्वाद दिया इस पलटूराम ने जनादेश का अपमान किया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज के खिलाफ वोट दिया था, मगर पलटूराम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को जंगलराज की भेंट चढ़ा दिया है।

श्री शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि मैं आज यहां पलटू बाबू को कहने आया हूं कि आपने बिहार की जनता के जनादेश का द्रोह किया है, लेकिन मोदीजी ने 9 साल में इस देश में से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ये आरजेडी और जदयू धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थी, उनका कहना था कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी।

लालूजी, खून की नदियां छोड़ो किसी की कंकर फेंकने की हिम्मत नहीं हुई है। मोदीजी ने ट्रिपल तलाक को प्रतिबंधित किया, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया, चंद्रमा पर तिरंगा पहुंचाने का काम किया, नया संसद भवन बनाने का काम किया और माताओं-बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण विधानमंडल और संसद में देकर मातृशक्ति का सम्मान करने का काम भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

श्री शाह ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका एक ही एजेंडा है—प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करना। इनको जब शासन मिला, तब 12 लाख करोड़ रुपये के घपले घोटाले किए थे और भ्रष्टाचार का विरोध करनेवाले नीतीश बाबू आज इन लोगों के साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं। नीतीशजी, शर्म कीजिये, आपने जिंदगी भर लालू की खिलाफत करके राजनीति की, आज लालू की गोद में बैठे हो।