टीकाकरण कार्यक्रम ने जीवन को बचाने के साथ-साथ आजीविका की रक्षा की है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

भारत ने 16 जनवरी, 2022 को विश्व का सबसे बड़ा, मुफ्त व सफलतम कोविड टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूर्ण कर लिया। इस एक वर्ष के भीतर 156 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए। दरअसल, यह टीकाकरण अभियान वैश्विक समुदाय के लिए आदर्श है। साथ ही, यह ऐतिहासिक उपलब्धि सभी स्वास्थ्यकर्मियों, वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और कोविड महामारी से लड़ने में आम लोगों की अथक मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को नमन किया। श्री मोदी ने टीकाकरण अभियान में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के टीकाकरण कार्यक्रम ने कोविड-19 की स्थिति से निपटने में काफी ताकत बढ़ाई है।

MyGovIndia के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट की एक शृंखला में कहा कि आज हम टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा कर रहे हैं। मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को नमन करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने कोविड-19 से निपटने में काफी ताकत बढ़ा दी है। इसने जीवन को बचाने के साथ-साथ आजीविका की रक्षा की है।

श्री मोदी ने कहा कि साथ ही, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका असाधारण है। जब हम दूर-दराज के इलाकों में लोगों का टीकाकरण करते हुए या हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को वहां टीके लेते हुए देखते हैं, तो हमारा दिल और दिमाग गर्व से भर जाता है।

उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। हम अपने देशवासियों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार कर रहे हैं। आइए हम सभी कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार का पालन करते रहें और महामारी से उबरें।

भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया : अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश में कोरोना टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने पर समस्त देशवासियों को बधाई दी। ट्वीट्स के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई दी।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व, दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयासों से भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया है कि अगर सरकार व नागरिक देशहित में एकजुट होकर एक साझा लक्ष्य तय कर लें, तो कैसे देश हर चुनौती पर विजय पाकर असंभव को भी संभव बना सकता है।

कोविड-19 वैक्सीन पर जारी हुआ स्मारक डाक टिकट

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 16 जनवरी को भारत के राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान के साथ कोविड-19 वैक्सीन पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

स्मारक डाक टिकट के डिज़ाइन में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कोविड-19 वैक्सीन के साथ एक वरिष्ठ नागरिक को टीका लगाते हुए दिखाया गया है। इसमें ‘कोवैक्सीन’ शीशी की छवि भी है। यह डाक टिकट देश भर में हमारे अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों और वैज्ञानिक समुदाय द्वारा लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य को दर्शाता है।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में जनसंख्या का उच्च घनत्व होने के बावजूद हम कोविड-19 वैक्सीन के 156 करोड़ से अधिक खुराक देने में सक्षम रहे हैं। श्री मंडाविया ने कहा कि भारत ने इस यात्रा के दौरान आई विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन यह 135 करोड़ से अधिक लोगों के संकल्प और समर्पण से संभव हो पाया कि हम हर चुनौती से निपट सके। इसका श्रेय हमारे स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास और टीकों का सुव्यवस्थित उत्पादन तथा वितरण में लगे लोगों को जाता है।

उन्होंने कहा कि आलोचना और अविश्वास के माहौल के बीच देश ने अपनी आत्मिक ऊर्जा को एकजुट किया और उन लोगों का सामना किया, जिन्होंने स्वदेशी टीकों को लेकर संदेह और गलत सूचना फैलाना चाहा तथा टीका लगवाने को लेकर आम लोगों के बीच हिचकिचाहट पैदा करने की कोशिश की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम देश की अद्वितीय यात्रा की कहानी है। यह हमारे भारतीय मॉडल और देश के नागरिकों की छिपी क्षमता तथा इन क्षमताओं पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के अडिग भरोसे से निर्देशित हमारे देश की असाधारण उपलब्धि को प्रदर्शित करता है।

डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि कम समय में हमारी आवश्यक और जबरदस्त तैयारी ने इसे एक अद्वितीय यात्रा बना दिया है। बीमारी की अत्यधिक संक्रामक प्रवृति को समझना और देश भर में समग्र स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता महत्वपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि भारत ने यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में रणनीतिक बदलाव किया है कि जमीनी स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत किया जाए।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सक्रिय, अग्रिम और चरणबद्ध तरीके से पूरी सरकार और पूरे समाज के स्तर पर की गई कोशिशें भारत में कोविड-19 से निपटने की पहचान है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी टीके के लिए अनुसंधान प्रक्रिया से लेकर आम लोगों तक उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में कई साल लग जाते थे, लेकिन यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री का दूरदर्शी नेतृत्व ही है कि इसे केवल नौ महीनों में हासिल कर लिया गया।

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों के लिए धन्यवाद: जगत प्रकाश नड्डा

टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश की एक अरब से अधिक की आबादी का टीकाकरण एक असंभव कार्य प्रतीत होता था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 92 प्रतिशत से अधिक आबादी को पहली खुराक दी जा चुकी है। श्री नड्डा ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लाखों स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया। श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “ठीक एक साल पहले, भारत ने भयंकर कोविड महामारी के बीच अपने 135 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाने की कठिन यात्रा शुरू की थी। एक असंभव सा लगने वाला कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ। दुनिया ने हमारी सराहना की।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने अब तक 156 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी है, जिसमें से 99 करोड़ खुराक ग्रामीण भारत में दी गई है। हमारी 70 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। ऐसे ही 3 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली खुराक मिल चुकी है। भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का सफल नेतृत्व किया है। पिछले एक साल में भारत कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई के खिलाफ एकजुट हुआ है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लाखों स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे देश की जनता का आभार।