‘सीएम किसान प्रोत्साहन निधि’ की शुरुआत करेंगे

| Published on:

केंद्रीय सड़क परिवर्तन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 9 फरवरी, 2022 को देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के निमित्त भारतीय जनता पार्टी का घोषणा-पत्र ‘दृष्टि पत्र-2022’ जारी किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, प्रदेश भाजपा घोषणापत्र समिति के संयोजक डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रभारी श्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल उपस्थित थे, जबकि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े।

‘दृष्टि पत्र-2022’ की प्रमुख बातें

सुरक्षित देवभूमि : भाजपा सरकार ‘हिम प्रहरी योजना’ के अंतर्गत दीर्घकालीन राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य के भूतपूर्व सैनिकों एवं युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकटवर्तीय जिलों में बसने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

पूर्व सैनिक कल्याण : पूर्व सैनिकों को आसान ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से, भाजपा सरकार ‘जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट’ की स्थापना करेगी, इस प्रकार 5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 50% की सीमा तक गारंटीकृत कवर प्रदान करेगी।

कृषि : भाजपा सरकार, ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की तर्ज पर एक ‘सीएम किसान प्रोत्साहन निधि’ की शुरुआत करेगी, जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कृषि उपकरण खरीदने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 2,000 रुपये की राशि प्रति वर्ष दी जाएगी, जो पीएम किसान सम्मान निधि से प्राप्त 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी। उत्तराखण्ड के प्रत्येक गांव में एक संग्रह केंद्र के साथ प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये की कोष निधि का गठन किया जाएगा।

महिला : हम राज्य के सभी गरीब घरों में एक वर्ष में 3 निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे। निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को सहायता राशि देगी।

स्वास्थ्य : उत्तराखण्ड को हेल्थ एंड वेलनेस टूरिज्म हब में बदलने के लिए भाजपा सरकार, जहां भी संभव हो, राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी, मेडिकल सीटों की क्षमता में 30 प्रतिशत की वृद्धि करेगी और कुमाऊं में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करेगी।

बुनियादी ढांचा : विशेष रूप से राज्य के 10 पहाड़ी जिलों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रोपवे परिवहन नेटवर्क के निर्माण के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ शुरू करेगी।

शिक्षा : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच को अंतिम छोर तक बढ़ाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाएंगे।

युवा : उत्तराखण्ड में बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए, भाजपा सरकार ‘मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना’ प्रारम्भ करेगी जिसके अन्तर्गत इच्छुक बेरोजगार युवाओं को 1 वर्ष तक 3000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि प्रदान की जाएगी, जो कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।

पर्यटन : भाजपा सरकार 45 नए हॉटस्पॉट पर फोकस कर राज्य में पर्यटकों की संख्या तिगुनी करेगी। 5 शहरों को मसूरी एवं नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों की तरह उन्नत करने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी।

निर्धनों का कल्याण : भाजपा सरकार उत्तराखण्ड के असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6,000 रुपये तक की पेंशन और 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी। केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों को नामांकित करने के लिए बड़े पैमाने पर पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा।

कानून एवं व्यवस्था : भाजपा सरकार लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाएगी तथा दोषियों के लिए दस साल के कठोर कारावास का प्रावधान करेगी। इस कानून के अंतर्गत दर्ज सभी मामलों का निस्तारण फ़ास्ट ट्रैक द्वारा किया जायेगा।