कार्यकर्ताओं के कंधे पर है महती जिम्मेदारी

| Published on:

पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से कार्यकर्ताओं में मां भारती के सेवा में समर्पित रहने के लिये एक नई ऊर्जा एवं उमंग का संचार हुआ है। जैसाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जैसे–जैसे भाजपा का जनसमर्थन व्यापक होता जा रहा है भाजपा एवं इसके कार्यकर्ताओं की ओर लोग आशा के साथ देख रहे हैं, जिससे अब उनके कंधों पर वृहत दायित्व आ गया है। अब जबकि देश ‘नये भारत’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ चला है, संगठन समाज के हर वर्ग में पहुंचकर सरकार की अभिनव योजनाओं से जन–जन को जोड़ रहा है। देश में व्यापक परिवर्तन की बयार बह रही है, उसके केन्द्र में समाज के गरीब, वंचित, शोषित वर्ग है और जिसका लक्ष्य गांव, गरीब एवं किसान का उत्थान है। परिणामकारी सुधारों को कार्यान्वित करने तथा भ्रष्टाचार, कालाधन एवं आतंकवाद की कमर तोड़ने की राजनैतिक इच्छाशक्ति को जन–जन का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। देश ‘नए भारत’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने को कृत–संकल्पित हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में जब भाजपा–नीत केन्द्र सरकार अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित दिख रही है, देश हर मोर्चे पर जबरदस्त उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। यह पहली बार है जब आतंकवाद के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेन्स’ की नीति इतनी कड़ाई से क्रियान्वित की जा रही है तथा अलगाववादियों को अलग–थलग कर उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। भारत की आवाज को दुनिया के विभिन्न मंचों पर गंभीरता से सुना जा रहा है तथा विश्व के अनेक देश भारत का समर्थन कर रहे हैं। गरीबों के कल्याण के लिये क्रियान्वित बड़ी संख्या में योजनाएं ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल रही हैं या गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सफल हो रही हैं। युवा, महिला, दलित एवं जनजातियों के लिये संभावनाओं के नए द्वार खोले जा रहे हैं, जिससे उन्हें नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। नई कार्य–संस्कृति एवं तकनीकी से प्रेरित शासन व्यवस्था विभिन्न क्षेत्रों में नए–नए आयाम स्थापित कर रहा है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने ठीक कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने वंशवादी, जातिवादी एवं तुष्टिकरण की राजनीति का पटाक्षेप कर ‘परफॉरमेंस’ की राजनीति का नया युग प्रारंभ किया है। केंद्र की भाजपा–नीत सरकार ने यह दिखा दिया है कि पारदर्शिता, निर्णायक, संवेदनशील लोकाभिमुख सरकार किस प्रकार से पूरी व्यवस्था को परिवर्तित कर उल्लेखनीय परिणाम दे सकती है। आज कोई भी इससे इंकार नहीं कर सकता की मात्र साढ़े तीन वर्षों में पूरी तस्वीर बदल चुकी है तथा भारत कांग्रेस–नीत संप्रग की लूट, भ्रष्टाचार, घोटाले, ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ तथा कुशासन से बाहर निकल चुका है, जबकि विपक्ष खोखले आरोपों से अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना चाहता है। कांग्रेस एवं इसके सहयोगियों के नकारात्मक रुख के कारण आज उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है तथा वे देश की राजनीति के हाशिये पर पड़े हुए हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक ने जहां सरकार की विभिन्न पहलों का स्वागत किया, वहीं ‘संकल्प से सिद्धि’ आंदोलन का भरपूर समर्थन किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गरीबी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद तथा संप्रदायवाद मुक्त तथा स्वच्छ भारत के लिये सभी को एकजुट होने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यक्रमों तथा जनता के बीच सेतु बनने का आह्वान किया है, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जन–जन तक पहुंचे। संगठन अमित शाह के नेतृत्व में नई उत्साह एवं उमंग से भरा हुआ है तथा उनके अनेक प्रदेशों में प्रवास से संगठन में ऊर्जा एवं संकल्पशक्ति पैदा हुई है। जैसे–जैसे भाजपा का विस्तार पूरे देश में हो रहा है, लोग नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के उज्ज्वल भविष्य के लिये बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। यह समय है कि पुन: मां भारती के सेवा में समर्पित होने का संकल्प दुहराया जाय।

    shivshakti@kamalsandesh.org