योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

| Published on:

योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री—मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्रीगण, िवशिष्टजन और भाजपा के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री ब्रजेश पाठक ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ और 52 अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस कैबिनेट के 52 मंत्रियों में से 21 चेहरे ऐसे थे, जो पिछली सरकार में भी मंत्री थे, वहीं 31 नए चेहरे को भी कैबिनेट में जगह दी गयी।

शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले नवनिर्वाचित विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना। लखनऊ में भाजपा की बैठक के तुरंत बाद निषाद पार्टी के नेता श्री संजय निषाद और अपना दल (एस) के अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को भाजपा सरकार के लिए समर्थन पत्र सौंपा। योगी आदित्यनाथ ने भी राज्यपाल से मिलकर भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश किया।

‘योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन के राजनीतिकरण को खत्म किया और राजनीति को अपराध से मुक्त किया’

भाजपा विधायकों की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद से यूपी में पार्टी की सफलताओं ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि अब जनता जातिवाद और तुष्टिकरण की तुलना में परफॉर्मेंस की राजनीति का समर्थन कर रही है। श्री शाह ने कहा कि जातिवादी और वंशवादी दलों के कारण उत्तर प्रदेश को लंबे समय तक राजनीतिक अस्थिरता का सामना करना पड़ा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने लगातार दूसरी बार भाजपा की भव्य जीत का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 37 सालों में उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को दोबारा पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यह ऐतिहासिक है कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे लगातार दूसरी बार दो तिहाई से अधिक सीटें मिली हैं।

श्री शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन के राजनीतिकरण को खत्म किया और राजनीति को अपराध से मुक्त किया। सरकार के इन कदमों ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि अब यदि कोई शिकायत दर्ज करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होती है।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में सुशासन का मार्ग प्रशस्त हुआ : योगी आदित्यनाथ

पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के समावेशी मंत्र का यूपी चुनाव परिणामों पर प्रभाव पड़ा है। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को अपने पिछले कार्यकाल में मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो मुझे कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में सुशासन का मार्ग प्रशस्त करने में मेरा मार्गदर्शन किया।”

श्री आदित्यनाथ ने कहा, “लोगों को पहली बार लगा कि गरीबों के लिए घर भी बन सकते हैं, पहली बार ऐसा लगा कि पैसा सीधे गरीबों के खाते में जा सकता है और त्योहार अब शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा सकते हैं।”

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सभी मिथकों को तोड़ते हुए भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। लगभग चार दशकों में यह केवल दूसरी बार है जब किसी पार्टी ने राज्य में लगातार दो विधानसभा चुनाव जीते हैं। 403 सीटों वाले सदन में भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों— अपना दल (सोनीलाल) और निषाद पार्टी के साथ 41.3 प्रतिशत मत हासिल करते हुए 273 सीटों पर जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उसी दिन राज्य की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक की और प्रदेश के कल्याण के लिए कई अहम फैसले भी लिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ जी और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। पिछले 5 वर्षों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा।
– नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने पर श्री योगी आदित्यनाथ, साथ ही उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री ब्रजेश पाठक को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आप सभी के प्रयास से प्रदेश सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूएगा।
– जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी व श्री ब्रजेश पाठक जी और पूरे मंत्रिमंडल को बधाई। मुझे विश्वास है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आप सब पूरी तन्मयता से प्रदेश की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखते हुए सुशासन व गरीब कल्याण के नये आयाम गढ़ेंगे।
– अमित शाह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए श्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई। उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने वाले श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री ब्रजेश पाठक एवं अन्य सभी मंत्रियों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह टीम प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह सफल होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से और योगीजी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में नए और विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प की पूर्ति हो, यही मेरी उन्हें शुभकामनाएं हैं।
– राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री

जीवन परिचय योगी आदित्यनाथ

• योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून, 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले (पूर्व में उत्तर प्रदेश में) के पंचूर गांव में एक गढ़वाली परिवार में हुआ था। उनके पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट वन अधिकारी थे।
• उन्होंने उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक की डिग्री हासिल की।
• योगी आदित्यनाथ 26 साल की उम्र में 12वीं लोकसभा में चुनकर आये, वह इस लोकसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य थे।
• वे गोरखपुर से लगातार पांच बार (1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के चुनावों में) संसद के लिए चुने गए।
• उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के बाद वह 19 मार्च, 2017 को राज्य के 21वें और भाजपा से चौथे मुख्यमंत्री बने।
• योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के तौर पर 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया।
• प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को एक बार फिर लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।