योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारा : अमित शाह

| Published on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 22 जनवरी, 2022 को कैराना, उत्तर प्रदेश में मीडिया को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश में विकास की गति इसी तरह से बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले श्री शाह ने कैराना में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कैराना में सपा की अखिलेश सरकार के दौरान अपने घर से पलायन को मजबूर हुए मित्तल परिवार से भी मुलाक़ात की। इस बैठक में मित्तल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे और उन सबने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अब उन्हें कोई भय नहीं है और वे शांति से व्यापार और कारोबार कर पा रहे हैं।

श्री शाह ने कैराना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड की आचार संहिता के कारण आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मैंने घर-घर जाकर, पर्चा देकर पार्टी के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया है। आज जब मैं कैराना की सड़कों पर निकला तो यहां के लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारा है और अब पलायन कराने वाले खुद पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज मैंने कैराना में मित्तल परिवार से भी मुलाक़ात की, जिन्हें अखिलेश की सपा सरकार में गुंडाराज और माफिया राज के कारण यहां से पलायन करने को विवश होना पड़ा था। उनके घर के सभी 11 के 11 सदस्य सहज भाव से बैठे। मित्तल परिवार के सभी सदस्यों ने कहा कि अब उन्हें यहां कोई डर नहीं है और वे शांति और सुगमता से व्यापार और रोजगार कर पा रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास की गति कम न हो, विकासवाद की राजनीति में कोई अवरोध उत्पन्न न हो और उत्तर प्रदेश फिर से गुंडाराज और माफियाराज के दलदल में न फंसे तो हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी।

विशिष्ट नागरिकों से पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का आह्वान

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 22 जनवरी, 2022 को मेरठ में विशिष्ट नागरिकों से पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने सपा की अखिलेश सरकार और भाजपा की डबल इंजन सरकार के बीच कानून-व्यवस्था की दृष्टि से तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में पिछली सपा सरकार की तुलना में डकैती में 70% की कमी हुई है, लूट में 69%, हत्या में 32%, अपहरण व फिरौती में 35%, दहेज़ के कारण होने वाली मृत्यु में 22% और बलात्कार के मामले में 52% की कमी हुई है। हमारी सरकार ने गन्ना किसानों को 1.48 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया है, जो उत्तर प्रदेश में किसी भी राज्य सरकार की तुलना में सर्वाधिक है। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 86 लाख किसानों के लगभग 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ़ किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अकेले उत्तर प्रदेश में 2.48 करोड़ किसानों को 32,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक एकाउंट में दी जा चुकी है। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में लगभग 1.67 करोड़ माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया, लगभग 2.61 करोड़ घरों में शौचालय निर्माण कराया गया, मातृ वंदन योजना से लगभग 40 लाख महिलायें लाभान्वित हुईं, लगभग 1.41 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचा, लगभग 2.60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए, लगभग 42 लाख गरीबों को पक्का मकान दिया गया और गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल में दो साल तक मुफ्त राशन मिल रहा है। केवल पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 1.40 लाख नए स्कूल खोले गए हैं, 10 नए विश्वविद्यालय स्थापित किये गए हैं, 77 नए कॉलेज खोले गए हैं, 28 इंजीनियरिंग और 26 पोलिटेक्निक कॉलेज खोले गए हैं, 79 नए आईटीआई संस्थान खुले हैं, 250 नए इंटर कॉलेज खुले हैं और लगभग 771 कस्तूरबा विद्यालय भी खुले हैं। प्रदेश में लगभग हर दूसरे जनपद में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। 2022 के अंत तक प्रदेश में 40 सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित हो जायेंगे।