अपना टाइम आ गया है और ये समय है आपके पास के वोटिंग सेंटर पर जोश हाई करने का : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

लोक सभा चुनाव 2019 के पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 100 जानी-मानी हस्तियों से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने और इस हेतु लोगों को प्रेरित करने की अपील की और उन्हें टैग किया। इसमें श्री राहुल गांधी, सुश्री ममता बनर्जी, श्री शरद पवार, श्री नीतीश कुमार, श्री सचिन तेंदुलकर, सुश्री गीता फोगाट, सुश्री बबीता फोगाट, जाने-माने पत्रकार, फिल्मी हस्तियां और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने एक ट्वीट में लिखा “मेरे दोस्त रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल। कई युवा आपकी प्रशंसा करते हैं। उन्हें यह बताने का समय आ गया है- अपना टाइम आ गया है और ये समय है आपके पास के वोटिंग सेंटर पर जोश हाई करने का।”

प्रसिद्ध गायिका सुश्री लता मंगेशकर और संगीतकार श्री ए आर रहमान से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं विनम्रतापूर्वक आप से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। एक वोट लोगों की आवाज सुनने का एक शानदार तरीका है। श्री मोदी ने श्रीमती दीपिका पादुकोण, सुश्री आलिया भट्ट और श्रीमती अनुष्का शर्मा से भी वोट करने की अपील। श्री मोदी ने श्री अक्षय कुमार, सुश्री भूमि पेडणेकर और श्री आयुष्मान को टैग करते हुए लिखा, ‘डियर अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर और आयुष्मान खुराना, एक वोट की शक्ति बहुत होती है, हम सबको इसके महत्व पर जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है। थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए।’

श्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वोटिंग ना केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारी ड्यूटी भी है। डियर सलमान खान और आमिर खान अपने अंदाज में ये देश के युवा को मोटिवेट और इंस्पायर करने का समय है। ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें।’’

प्रधानमंत्री श्री मोदी की अपील पर सितारों ने पूरे उत्साह के साथ जवाब दिया। श्री अमिताभ बच्चन ने लिखा – आदरणीय नरेंद्र मोदी जी। 90 करोड़ मतदाता, 543 विजेता। हर मत संविधान की श्रेष्ठता के लिए है। संविधान प्रजातंत्र की पवित्र किताब है। 90 करोड़ में से 60 करोड़ से अधिक 35 साल से कम आयु के हैं। नौजवान आने वाले कल के बारे में सवाल पूछते हैं, गुज़रे कल के बारे में नहीं। आने वाले कल के लिए वोट दीजिए।

श्री करण जौहर ने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम एक समुदाय होने के नाते मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समर्पित हैं और सुनिश्चित करेंगे कि मतदान की शक्ति के बारे में लोगों को बताने के लिए हर ज़रूरी कोशिश हो, ताकि हमारा देश मजबूत हो और लोकतांत्रिक बने। जय हिंद।

श्री आमिर ख़ान ने उसी दिन प्रधानमंत्री के आह्वान का जवाब देते हुए लिखा- बिल्कुल सही कहा सर, आदरणीय पीएम। आइए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शामिल करें। आइए, अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और अपनी आवाज़ सुनवाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।
श्री अक्षय कुमार ने लिखा- नरेंद्र मोदी जी आपने सही कहा। किसी प्रजातंत्र की सही पहचान चुनावी प्रक्रिया में इसके लोगों की भागीदारी से होती है। हमारे देश और लोगों के बीच वोटिंग को सुपर हिट प्रेम कथा होना होगा।

श्री अजय देवगन ने लिखा- मैं 2019 के लोक सभा चुनाव में मतदान करूंगा। आपको भी करना चाहिए।

श्री सलमान खान ने लिखा- हम एक प्रजातंत्र हैं और यह हरेक भारतीय का अधिकार है कि वोट करे। मैं हरेक योग्य भारतीय से गुज़ारिश करता हूं कि मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में सहयोग करें।

सुश्री आलिया भट्ट ने लिखा- एक वोट देश की आवाज़ होता है। देश का मिज़ाज होता है। अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करिए। अपनी च्वाइस बनाइए।
श्रीमती अनुष्का शर्मा ने लिखा- हमें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहए। आइए, एक-दूसरे का हाथ थामें और इस गौरवशाली प्रजातंत्र का जश्न मनाएं। जाइए वोट कीजिए। इस देश और ख़ुद को ताक़तवर बनाइए।

श्री रणवीर सिंह ने लिखा- हमें अपनी महान डेमोक्रेसी का सभी को ज़िम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और वोट के अधिकार का पालन करना चाहिए। देश के नौजवान! वोट करने का वक्त आ गया है।

श्री विक्की कौशल ने लिखा- बिल्कुल सर। हर वोट प्रजातंत्र को बनाने वाले ब्लॉक है। आइए, हममें से हर कोई मतदान सुनिश्चित करके विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र होने का जश्न मनाएं।