भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंजानिया की सत्तारूढ़ पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

| Published on:

तंजानिया की सत्तारूढ़ पार्टी चामा चा मापिन्दुज़ी (सीसीएम) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 25 से 31 जनवरी, 2023 तक भारत का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल को ‘भाजपा को जानो’ पहल के अंतर्गत आमंत्रित किया गया था, जिसे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर आरंभ किया गया था।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीसीएम के उपाध्यक्ष श्री अब्दुलरहमान उमर किनाना ने किया और इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में श्री अब्दुल्ला मविनी, सांसद, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य श्री थदेओ बर्टन म्बोमा, आईटी प्रमुख श्री मसाफिरी विल्बर्ट मारवा, वाइस चेयरपर्सन के निजी सचिव श्री सलुम बकरी सुमा और वाइस चेयरपर्सन के निजी सहायक शामिल थे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों दलों के बीच बातचीत को बढ़ावा देना और प्रतिनिधिमंडल को भारतीय जनता पार्टी की दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।

इस प्रतिनिधिमंडल ने 31 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। श्री नड्डा ने बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं तक पार्टी के संदेश और कार्यक्रमों को पहुंचाने के विभिन्न पहलुओं और श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के तंत्र के बारे में बताया। उन्होंने सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क सहित दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के विभिन्न तरीकों पर भी चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया और विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत पांडा और भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी श्री विजय चौथाईवाले से बातचीत की।

यात्रा के अंत में श्री किनाना ने कहा, ”हमने विचारधारा, संगठन और जनता के साथ संवाद के मामले में भाजपा से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा जन-केंद्रित पार्टी बनी हुई है, जो भारतीय लोगों और विशेष रूप से गरीब लोगों के जीवन की चिंता करती है।”