देश में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू

| Published on:

12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को बायोलॉजिकल-ई के
कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी

देश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान 16 मार्च को शुरू हो गया और इन किशोरों को कोर्बेवैक्स टीके की खुराक दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती खुराक देने के लिए अन्य बीमारियों से पीड़ित होने की शर्त हटाने का भी फैसला किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ अभियान के तहत 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से शुरू हो चुका है। 60 साल से अधिक आयु के सभी लोग आज से एहतियाती खुराक ले सकेंगे। आइए, मिलकर देश सुरक्षित करें, टीका लगवाएं।

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को बायोलॉजिकल-ई के कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी।

इसके साथ ही 60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को अब एहतियाती खुराक दी जा सकती है और कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने की तारीख से नौ महीने पूरे होने के आधार पर यह एहतियाती खुराक दी जाएगी। दिशा-निर्देशों के अनुसार एहतियाती खुराक उसी टीके की दी जाएगी जो प्रमुख टीकाकरण अभियान के दौरान उस व्यक्ति को दी गयी थी।