हर निर्णय, हर कदम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 30 मई, 2023 को सफलतापूर्वक नौ साल पूरे कर लिए और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 31 मई से 30 जून तक एक महीने के मेगा आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मुख्य फोकस अत्यधिक सफल सार्वजनिक सेवा, सुशासन और कल्याणकारी योजना एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां पर होगा। जनसंपर्क कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक विशाल रैली को संबोधित किया। पार्टी देश भर में ऐसी 51 मेगा रैलियों का आयोजन करेगी और इनमें से कई रैलियों को प्रधानमंत्री श्री मोदी भी संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी देश भर में 543 लोकसभा सीटों और 4,000 से अधिक विधानसभा सीटों को समाहित करने वाले 144 क्लस्टर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी

पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार एक ‘नया भारत’ बनाने और गरीबों के कल्याण एवं सशक्तीकरण के लिए समर्पित रही है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की है। पिछले नौ वर्षों में भारत नीतिगत पंगुता से निर्णायक नीति निर्माण की ओर बढ़ा है, जबकि हमारी अर्थव्यवस्था ‘फ्रेजाइल फाइव’ से अब ‘टाॅप फाइव’ के रूप में स्थापित हुई है। पिछले नौ वर्षों में भारत के लोगों ने ‘एक परिवार और अपना विकास’ की राजनीति को त्याग कर सबका साथ, सबका विकास’ की नीति को अपनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जातिवाद, वंशवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर विकास, जवाबदेही और पारदर्शिता की राजनीति की स्थापना की है।

केंद्र में नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर वे विनम्रता और कृतज्ञता से भरे हुए हैं। श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में नौ वर्ष पूरे होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। एक ट्विटर संदेश में श्री मोदी ने कहा, “आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 साल पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, उठाया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छाशक्ति द्वारा निर्देशित है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।

उन्होंने 9years.narendramodi.in पर लोगों को मोदी सरकार की नौ साल की यात्रा के बारे में जानने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि देश के विकास के लिए अटूट समर्पण के 9 साल। हमारी विकास यात्रा की एक झलक पाने के लिए मैं सभी को इस साइट https://nm-4.com/9yrsofseva पर जाने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह इस बात की जानकारी भी देती है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को कैसे लाभ हुआ है।