‘गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान’ शुरू

| Published on:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 7 नवंबर को गुजरात में अहमदाबाद के नारनपुरा से ‘गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत की। श्री शाह ने सोला रोड क्षेत्र में अंबाजी मंदिर में पूजा करने के बाद इस अभियान की शुरुआत नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से की जहां से वह पूर्व में विधायक रह चुके हैं। प्रचार अभियान के तहत उन्होंने करीब 10 आवासीय सोसायटियों का दौरा किया। ढोल-नगाड़ों के बीच उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निवासियों से बातचीत की, कुछ घरों में गए, लोगों का हाल-चाल पूछा और उनसे आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देने का निवेदन किया।

नर्मदा यात्रा व गुजरात गौरव यात्रा के बाद भाजपा का यह तीसरा बड़ा चुनावी अभियान है। श्री अमित शाह के अलावा राज्य व केंद्र के दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेता व मंत्री इस अभियान से जुड़कर घर-घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचा रहे हैं। घर-घर जाकर प्रचार करने के इस तरीके के माध्यम से पार्टी ने राज्य के 50 हजार मतदान केंद्रों के तहत मत डालने वाले लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है।


गुजरात की जनता को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए 6 दिवसीय गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान शुरू किया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, श्री प्रकाश जावडेकर, श्री जेपी नड्डा, श्री वीके सिंह, श्री जितेंद्र सिंह, श्री नरेंद्र सिंह तोमर, श्री थावर चंद गहलोत, श्री मनसुख मांडविया, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री पीपी चौधरी, श्री पुरुषोत्तम रूपाला सहित राज्य व केंद्र के एक दर्जन से अधिक पार्टी नेताओं ने इस महाअभियान में हिस्सा लिया।

श्री अमित शाह ने महासंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं को हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने को कहा। इसके बाद सूरत भाजपा के नेता वार्ड लेवल पर घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। सूरत की सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में सांसद, विधायक, टिकट के दावेदार, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों के घर गए। शहर भाजपा प्रमुख श्री नितिन भजियावाला ने सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक रणजीत गिलितवाला के साथ डोर टू डोर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस महासंपर्क अभियान में सूरत के स्थानीय नेता ही नहीं, प्रदेश और केंद्र के नेता भी भाग लेंगे। भाजपा के महासंपर्क अभियान के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गई है। शहर प्रमुख श्री नितिन भजिया वाला ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की कमान संभाली, वहीं सांसद दर्शना जरदोष ने कतारगाम में डोर टू डोर प्रचार किया। कतारगाम के विधायक और मंत्री नानू वानाणी ने सूरत उत्तर में और पाटीदार बहुल वराछा में उत्तर विधानसभा के विधायक अजय चोकसी ने अभियान की अगुआई की। सूरत पश्चिम में प्रचार की कमान मेयर अश्मिता शिरोया के हाथ थी। लिंबायत में भाजपा के कनु जोशी, चौर्यासी में एपीएमसी के चेयरमैन रमन जानी और कामरेज से डिप्टी मेयर शंकर चेवली की अगुआई में संपर्क किया गया।