कांग्रेस के लिए विकास एक मजाक है जबकि भाजपा के लिए मिज़ाज : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 4 नवंबर को कच्छ के सिंधु भवन, गांधीधाम में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और गुजरात के विकास का मजाक उड़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात की जनता का अपार स्नेह एवं आशीर्वाद लगातार भारतीय जनता पार्टी को मिलता आया है, उसी तरह इस बार भी जनता का प्यार भाजपा को मिलेगा और पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतकर तीन-चौथाई की बहुमत से गुजरात में सरकार बनायेगी।

कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विकास का मजाक उड़ाते हैं, मैं राहुल गांधी को विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए विकास एक मजाक है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास मिज़ाज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास का मजाक उड़ाते हैं जबकि विकास करना हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के वक्त तो दिखाई देती है, लेकिन चुनाव के बाद पता ही नहीं चलता कि वह कहां गायब हो जाती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में आकर गुजरात के विकास का मजाक उड़ाते हैं और झूठे आंकड़े देते हैं, लेकिन गुजरात की जनता राहुल गांधी से पांच प्रश्न पूछना चाहती है, इन प्रश्नों का जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता राहुल गांधी से यह जानना चाहती है कि नर्मदा योजना को केंद्र की कांग्रेस सरकार ने लटका कर क्यों रखा, कांग्रेस सरकार ने नर्मदा डैम के दरवाजे लगाने और बंद करने की मंजूरी क्यों नहीं दी, कांग्रेसी सरकारों ने कच्छ को रेगिस्तान की स्पेशल ग्रांट क्यों नहीं दी, गुजरात की राजधानी गांधीनगर को केंद्र की यूपीए सरकार का ग्रांट क्यों नहीं मिला और गुजरात को क्रूड ऑयल की रॉयल्टी ग्रांट देने में कांग्रेस ने वर्षों तक अन्याय क्यों किया?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1995 से लेकर 2017 तक गुजरात में हुए सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री हासिल हुई है। भारतीय जनता पार्टी गुजरात की जनता के आशीर्वाद और प्यार के लिए उनकी ऋणी और आभारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद देश में हुए लगभग हर चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है और कांग्रेस हारी है। इस बार भी गुजरात में कांग्रेस की हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2001 से 2014 का भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरात का स्वर्णिम काल रहा है। साथ ही गुजरात के गौरव एवं विकास की यह परंपरा श्रीमती आनंदीबेन पटेल और श्री विजयभाई रुपानी एवं श्री नितिन पटेल के नेतृत्व में आगे बढ़ी है।
कांग्रेस पर विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए श्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक देश को विकास से महरूम रखने और देश की प्रगति को अवरोधित करने वाली गरीब विरोधी कांग्रेस देश व दुनिया के ग्रोथ इंजन गुजरात में आकर गुजरात के विकास पर सवाल खड़े करती है, तब गुजरात की जनता राहुल गांधी से प्रश्न पूछना चाहती है कि आपने आजादी से अब तक गुजरात और देश के विकास के लिए क्या किया?
राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो अपने परिवार की परंपरागत लोक सभा सीट अमेठी और रायबरेली का विकास तक नहीं कर पाए, उनसे विकास की आशा ही नहीं की जा सकती।

श्री शाह ने कहा कि आजादी से लेकर 1995 तक के कांग्रेस के कुशासन और 1995 से 2017 तक के भारतीय जनता पार्टी के शासन के फलस्वरूप गुजरात की स्थिति में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात अंधेरे में जीने को विवश था, जबकि भाजपा के समय गुजरात में 24 घंटे बिजली आ रही है, कांग्रेस के समय शिक्षा के प्रति उदासीनता थी, जबकि भाजपा के समय समृद्ध शिक्षण नीति है, कांग्रेस की सरकार में गुजरात में सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी। आज गुजरात में रोड सहित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक थी, जबकि भाजपा सरकार पारदर्शिता और विकास की प्रतीक है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के गुजरात शासन की तुलना करने पर पता चलता है कि चाहे वह बजट हो, कैपिटल इनकम हो, बिजली का उत्पादन हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर हो, एग्रीकल्चर हो, दुग्ध उत्पादन हो – हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की तुलना में कई गुना अधिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने हमने श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास की नई कहानी लिखी है। कर्फ्यू-मुक्त गुजरात बनाने का काम श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि वाईब्रैंट गुजरात के माध्यम से राज्य में उद्योग और इन्वेस्टमेंट लाने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने 1995 से पहले और 1995 से अब तक की स्थिति की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करते हुए विभिन्न विषयों पर विकास के आंकड़े प्रस्तुत किये जो इस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

कच्छ के विकास की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कच्छ देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला जिला है। उन्होंने कहा कि कच्छ में आये भीषण प्राकृतिक आपदा भूकंप के बाद गुजरात की मोदी सरकार एवं केंद्र की तत्कालीन भाजपा सरकार की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर हम कच्छ को पुनः विकसित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कच्छ का कायापलट हो चुका है, कच्छ आज प्रवासी लोगों के लिए आकर्षण के प्रमुख केंद्र के साथ-साथ औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को विकास दिखता ही नहीं है, क्योंकि उन्हें विकास से कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल जब भी गुजरात में आयें तो विकास के आंकड़ों का अच्छे तरीके से अध्ययन करके आयें, वे गलत आंकड़े देकर गुजरात की जनता को गुमराह न करें और झूठ न फैलाएं। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी कांग्रेस के 60 वर्षों के शासनकाल और केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों का भी आकलन कर लें, तो भी उन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि शेयर इन सेन्ट्रल टैक्स, ग्रांट इन ऐड, डिजास्टर रिलीफ, लोकल बॉडीज ग्रांट आदि को मिला दिया जाय तो 13वें वित्त आयोग में केंद्र की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने गुजरात को जहां केवल 63,346 करोड़ रुपए दिए थे, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुजरात को 1,58,377 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है, जो कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने गुजरात को स्मार्ट सिटी के लिए 507 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 484 करोड़, अहमदाबाद मेट्रो के लिए 10,777 करोड़, यात्रा धाम विकास के लिए 22 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 532 करोड़, अमृत मिशन के लिए 267 करोड़, पोर्ट डेवलपमेंट के लिए 128 करोड़, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के लिए 117 करोड़, टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए 255 करोड़, कच्छ हैंडीक्राफ्ट मेगा फेस्टिवल के लिए 28 करोड़, उदय डिस्कॉम योजना के लिए 6,800 करोड़ और मुद्रा बैंक योजना में 25 लाख लाभार्थियों को लगभग 16,110 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 1,200 किमी नए नेशनल हाइवे का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जहां गुजरात में 21,475 किमी सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, वहीं हमने लगभग 36,000 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया। उन्होंने कहा कि CRCS योजना के तहत 48 हजार नए मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 6,53,695 हेक्टेयर जमीन को सिंचित क्षेत्र में लाने की मंजूरी दी गई, इसके साथ ही, राजकोट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एम्स, मेट्रो और मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की सौगात गुजरात को दी गई। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने घोघा-दहेज रोरो फेरी सेवा की शुरुआत की है जो विकास को और गति प्रदान करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस के प्रपंच से भलीभांति परिचित है, वह आने वाले चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस को माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है और भाजपा राज्य और राज्य की जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।