पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

| Published on:

भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद और प. बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित भाजपा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने 26 जुलाई, 2023 को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव संबंधी जितने भी आपराधिक मामले हैं, उसकी जांच सीबीआई द्वारा हो और जितने भी बमबाजी के केस हैं, उसकी जांच एनआईए से करायी जाए।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर एक फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनायी थी। यह फैक्ट फाइंडिंग टीम 12-14 जुलाई को पश्चिम बंगाल के विभिन्न पंचायातों में गई और वहां के लोगों से बातचीत कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार

रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, “पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए गठित भाजपा फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्रदेश सरकार का अहंकार और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति उसका अनादर निराशाजनक है। भाजपा का पश्चिम बंगाल में लोगों की आवाज के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा।’’

की। श्री नड्डा को फैक्ट फाइडिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। फैक्ट फाइडिंग टीम के संयोजक श्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में लोकतंत्र का विकृत और शर्मनाक रूप देखने को मिला, जो दुर्भाग्य ही कहलाएगा।

फैक्ट फाइंडिंग टीम भाजपा उम्मीदवार मधुमिता मंडल के गांव गई, जिनके साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान दुर्व्यवहार किया था। इतना ही नहीं, उनकी पुत्रवधु श्वेता जो उस समय गर्भवती थी, उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, उनके घर तोड़ दिए गए। दुर्गा मंदिर बूथ नम्बर 125 पर 13 साल के बच्चे को फरसे मारकर उस मासूम के हाथ काट दिए गए।

बूथ नम्बर 179 में शांतनु पात्रा जो तमिलनाडु में राजमिस्त्री का काम करते हैं, अपने घर आया था वोट देने। उसने थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर अपना घर बनाया था। लेकिन टीएमसी के गुंडों ने इनका घर तोड़ दिया, घर में रखे सामानों को तोड़ दिया, शांतनु की मां को बुरी तरह पीटा गया, शांतनु ने भागकर अपनी जान बचाई। इनका एक पाप यही था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर अपने बरामदे में लगा रखी थी। ये सभी लोग आदिवासी या अति पिछड़े हैं।

क्या पुलिस, क्या थाना इंजार्च, क्या बीडीओ, इन सबों ने मिलकर कॉपरेटिव इलेक्शन कमीशन बना डाला था। वहां की स्थिति बेहद पीड़ादायक लगी। फैक्ट फाइंडिंग टीम कनिका बर्मन से भी मिली जिन्होंने रोते-बिलखते बताया कि उनके पति जयंतो वर्मन की हत्या टीएमसी के गुंडों ने बंजारपुर में कर दी। फालिमारी जीपी में बूथ नम्बर 38 में काउंटिंग एजेंट मेहताब विश्वास के परिवार से भी फैक्ट फाइंडिंग टीम मिली जिनकी हत्या मतगणना के दिन सुबह 6 बजे कर दी गयी। एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा बर्मन को इतना अधिक मारा गया कि उनकी दाहिने आंख की रोशनी चली गयी। टीम के सदस्य जब मिशन अस्पताल उनसे मिलने पहुंचे, तब कृष्णा बर्मन ने कहा कि हमारे घर पर अभी अभी हमला हो रहा है, क्योंकि आपलोग हमसे मिलने आए हैं।