दिसंबर, 2017 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 3.58 प्रतिशत

| Published on:

मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर दिसंबर, 2017 के दौरान (दिसंबर, 2016 की तुलना में) 3.58 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि पिछले महीने यह 3.93 प्रतिशत (अनंतिम) थी। वहीं, पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 2.10 प्रतिशत रही थी। वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 2.21 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 3.71 प्रतिशत थी। विभिन्न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहे:

प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 135.6 अंक (अनंतिम) से 2.9 प्रतिशत घटकर 131.7 अंक (अनंतिम) रह गया। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखे गए, वे इस प्रकार हैं:

‘खाद्य उत्पाद’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 150.6 अंक (अनंतिम) से 4.3 प्रतिशत घटकर 144.1 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा फल एवं सब्जियों (14 %), मटर/चावली (6%), चना एवं अंडे (प्रत्येक 5 %), राजमा एवं पोल्ट्री चिकन (प्रत्येक 4%), कॉफी एवं अंतर्देशीय मछली (प्रत्येक 3%), उड़द एवं चाय (प्रत्येक 2%) और मक्का एवं मसूर (प्रत्येक 1%) के दाम घटने के कारण संभव हुआ। ‘गैर-खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 116.9 अंक (अनंतिम) से 1.8 प्रतिशत बढ़कर 119.0 अंक (अनंतिम) हो गया।

‘खनिज’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 129.3 अंक (अनंतिम) से 5.4 प्रतिशत घटकर 122.3 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा तांबा सांद्र (14%) और सीसा सांद्र एवं जस्ता सांद्र (प्रत्येक 7%) के दाम घटने के कारण संभव हुआ।

निर्मित उत्पाद (भारांक 64.23 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 113.9 अंक (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 114.0 अंक (अनंतिम) हो गया। इस महीने के दौरान विभिन्न समूहों एवं मदों में जो परिवर्तन देखे गए इनका उल्लेख निम्न है :

‘खाद्य उत्पादों के निर्माण’ का सूचकांक पिछले महीने के 127.9 अंक (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत घटकर 127.4 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा शीरा (20%), गुड़ एवं बेसन (प्रत्येक 6%), चीनी, शहद और मिल्क पाउडर (प्रत्येक 4%), कॉफी पाउडर एवं खोई (प्रत्येक 3%), प्रसंस्कृत चाय, मैदा एवं सूजी (प्रत्येक 2%) और बासमती चावल एवं इंस्टैंट कॉफी (प्रत्येक 1%) के दाम घटने के कारण संभव हुआ। ‘वस्त्रों के निर्माण’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 113.5 अंक (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत घटकर 113.0 अंक (अनंतिम) रह गया।