‘हर बूथ पर कमल खिलाना जरूरी है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन 12 दिसंबर, 2021 को एटा में ब्रज क्षेत्र के लगभग 28,222 बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया और उन्हें विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जीत का मंत्र दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती बेबी रानी मौर्य, केंद्रीय मंत्री सर्वश्री अर्जुन राम मेघवाल, बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल और राज्य सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, श्रीकांत शर्मा एवं क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राजवीर सिंह सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के सांसद, प्रदेश और क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कांग्रेस की सरकार में केवल एक बार किसानों का कर्ज माफ़ हुआ, वह भी केवल 57,000 करोड़ रुपये जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के बैंक एकाउंट में केवल एक योजना (किसान सम्मान निधि) में ही 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि पहुंचा दी है

विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि किसानों का नेता होने का दावा करने वाले तो कई हुए लेकिन इन लोगों ने किसानों के नाम पर केवल नेतागिरी की, उनका भला नहीं किया। किसानों का कल्याण हुआ और कृषि का विकास हुआ तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में। कांग्रेस की सरकार में केवल एक बार किसानों का कर्ज माफ़ हुआ, वह भी केवल 57,000 करोड़ रुपये, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के बैंक एकाउंट में केवल एक योजना (किसान सम्मान निधि) में ही 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि पहुंचा दी है। भारत सरकार प्रति बोरी डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी दे रही है जिसके चलते 2400 रुपये की बोरी किसानों को महज 1200 रुपये में मिल रही है। करोड़ों किसान फसल बीमा योजना और स्वायल हेल्थ कार्ड योजना से लाभान्वित हुए हैं। किसान मानधन योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से हर खेत तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और खेत से लेकर खलिहान तक फसल सुरक्षा कवच तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एटा में मेडिकल कॉलेज दिया गया। यूपी में दो-दो एम्स बनाए गए, कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किया गया। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में अब तक 30 मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं और अगले साल तक ये बढ़कर 42 हो जायेंगे। अब उत्तर प्रदेश में स्टेट-वे की बजाय एक्स्प्रे-वे का नेटवर्क बिछाया जा चुका है। कई रूट्स पर मेट्रो का काम शुरू हो गया है। आयुष्मान भारत, आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना– ये सभी उत्तर प्रदेश के विकास को गति दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश स्तर पर भी कई लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिसके बल पर उत्तर प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार में डबल लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त और माफिया मुक्त राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ऐसे लोगों को घर बिठाना और हर बूथ पर कमल खिलाना जरूरी है।