मदन दास देवी जी नहीं रहे

| Published on:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सह-सरकार्यवाह श्री मदन दास देवी नहीं रहे। 24 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में उनका निधन हो गया।

श्री मदन दास देवी का जन्म सोलापुर जिले की करमाला तहसील में हुआ था। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के संगठन मंत्री और रा.स्व.संघ के सह-सरकार्यवाह के दायित्व का निर्वहन किया। श्री देवी का लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु के राष्ट्रोत्थान अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 25 जुलाई को पुणे में किया गया। रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस और श्री अजीत पवार समेत अन्य कई नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने अपने शोक संदेश में न केवल रा.स्व.संघ के लिए बल्कि लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मदन दास देवी जी के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया।

उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित कर दिया: नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दु:ख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।”

उन्होंने सुनिश्चित किया कि विचारधारा को आगे बढ़ाया जाए: जगत प्रकाश नड्डा

अपने शोक संदेश में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने संघ की विचारधारा के प्रति श्री देवी के समर्पण एवं प्रतिबद्धता एवं अतीत में सीमित संचार संसाधनों के बावजूद कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “अतीत में संचार संसाधनों की अनुपलब्धता के बावजूद वह कार्यकर्ताओं से जुड़े रहे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि विचारधारा को आगे बढ़ाया जाए।’’

उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और समाजसेवा में बिताया: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ

प्रचारक रहे श्री मदन दास देवी जी के निधन से मुझे अत्यंत दु:ख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा में खपा दिया। उनका जीवन सभी को निष्काम भाव से समाज सेवा की प्रेरणा देता है। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

उन्होंने अपना जीवन ‘युवा शक्ति’ को ‘राष्ट्र शक्ति’ बनाने के लिए समर्पित कर दिया: अमित शाह



पुणे में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “मदन दास देवी जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि वे जिनसे भी मिलते थे उनके जीवन में अपने उच्च सिद्धांतों की अमिट छाप छोड़ जाते थे। श्रीगुरुजी के आदर्शों पर चलते हुए उन्होंने अपना जीवन ‘युवा शक्ति’ को ‘राष्ट्र शक्ति’ बनाने में समर्पित कर दिया। उन्होंने अभाविप को वटवृक्ष की तरह पाला और इसके विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से करोड़ों कार्यकर्ता शोक में हैं। देश और विचारधारा के लिए जीने वाले ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवक को कोटि-कोटि नमन।”