‘मेरी माटी, मेरा देश’ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति जनजागरण का कार्यक्रम है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

पुणे (महाराष्ट्र)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 26 सितंबर, 2023 को पुणे के लाहुजी उस्ताद मेमोरियल पुणे में अमृत कलश संकलन कार्यक्रम में भाग लिया, तत्पश्चात उन्होंने कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (CoEP), पुणे में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के निमित्त आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने यहां अमृत वाटिका का उद्घाटन भी किया और पौधारोपण भी किया। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रकांत दादा पाटिल भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने देशवासियों को गणपति पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (CoEP) में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में भाग लेकर मैं आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज यहां 22 विश्वविद्यालयों से वाइस चांसलर, फैकल्टी, डीन, प्रोफ़ेसर, छात्र और

‘मेरी माटी, मेरा देश’ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति जनजागरण का कार्यक्रम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं

वालंटियर्स यहां एकत्रित हुए हैं। वे अपने-अपने कैंपस एवं घरों से यहां मिट्टी और पौधा लेकर आये हैं, जिससे यहां अमृतवाटिका बनाई गई है। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति जनजागरण का कार्यक्रम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं। हर घर, हर गांव, हर नगर पालिका से मिट्टी आना, हर जिले और हर पंचायत में 75 पेड़ लगाना, शहीदों का सम्मान करना, उनके सम्मान में हर गांव में पट्टिका लगाना, अमृत वाटिका बनाना—ये एक ऐसा कार्यक्रम है जो सीधे देशभक्ति की भावना से लोगों को जोड़ता है। यह कार्यक्रम जिले से राज्य स्तर तक पहुंचेगा और फिर केंद्र में दिल्ली तक पहुंचेगा। हर गांव में पौधारोपण का भी कार्यक्रम हुआ।

उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम को पर्यावरण से भी जोड़ा गया है। हर गांव, हर ब्लॉक, हर जिले में 75 पौधे लगाए जा रहे हैं। हर जिले में 75 सरोवर बन रहे हैं। आज हम सबके बीच वीरांगना साधना जी देशभक्ति से ओतप्रोत भाव के साथ उपस्थित हैं। कुछ दिन पहले ही उन पर दु:खों का पहाड़ टूटा था। हम सब ऐसी वीरांगनाओं को नमन करते हैं। हमारा प्रयास है कि किसी भी गांव में कोई भी शहीद न छूटें, उनका उचित सम्मान हो चाहे उन्होंने सेना में रहते हुए देश की सुरक्षा में अपना बलिदान दिया हो या पैरामिलिट्री में रहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया हो या पुलिस में रहते हुए समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हो। हर गांव में शहीदों का सम्मान किया जा रहा है, उनके सम्मान में पट्टिका लगाई जा रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता से सीख लेते हुए राष्ट्र निर्माण के यज्ञ से जुड़े। 7500 ब्लॉक्स और 500 नगरपालिकाओं से 8,000 से अधिक अमृत कलश दिल्ली पहुंचेंगे और वहां अमृत वाटिका बनेगी।

उन्होंने कहा कि हम अमृत वर्ष से निकलकर अमृत काल में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम यह लक्ष्य लेकर निकले हैं कि 2047 में जब देश आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब भारत ‘विकसित भारत’ होगा। आप सब सौभाग्यशाली हैं कि आप ‘विकासशील से विकसित’ भारत के साक्षी बनेंगे। हमारा हर क्षण, हर पल, हर मिनट देश को विकसित बनाने में लगना चाहिए।

श्री नड्डा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्यापक सहमति से पारित किया है। यह विधेयक 27 सालों से लंबित था। इस विधेयक का पारित होना महिला सशक्तीकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज से 9 साल पहले भारत अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, आज पांचवें स्थान पर है। कुछ ही समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। वैक्सीन वॉर मूवी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच के कारण हमें कोरोना को परास्त करने में कामयाबी मिली। पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन कोरोना का विश्वस्तरीय स्वदेशी टीका केवल 9 महीने में ही बनकर तैयार हो गया। इतना ही नहीं, 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर्ड भी किये गए।

श्री नड्डा ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है। आइये, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से काम करें।