‘मन के बात’ कार्यक्रम की ख़ास विशेषता यह है कि यह एक गैर-राजनीतिक प्लेटफ़ॉर्म है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर मंडल में बूथ संख्या 143 पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के पश्चात् उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इसके बाद वृक्षारोपण किया। ज्ञात हो कि देश की एकता और अखंडता के अग्रदूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर उनकी जन्मतिथि 06 जुलाई तक पार्टी देश भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चला रही है।

इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, पार्टी सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल, निगम पार्षद श्री रमेश कुमार, मंडल अध्यक्ष श्री जितिन निश्चल और बूथ अध्यक्ष श्री चंदन कक्कड़ सहित सभी बूथ पदाधिकारी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते के पश्चात् पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से न केवल हमारा ज्ञानवर्धन होता है बल्कि देश के सुदूर भागों में चल रही गतिविधियों के बारे में भी हमारी जानकारी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्पोर्ट्स, ओलंपिक, पर्यावरण, जल संरक्षण, वैक्सीनेशन से लेकर आने वाले कार्यक्रमों डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड एकाउंटेंट डे के बारे में भी चर्चा की और इस तरह से उन्होंने समाज के सभी वर्गों को छूने का प्रयास किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘मन के बात’ कार्यक्रम की ख़ास विशेषता यह है कि यह एक गैर-राजनीतिक प्लेटफ़ॉर्म है। अक्टूबर 2014 से लेकर अब तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 78 एपिसोड हो गए हैं लेकिन इस मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एक बार भी कोई राजनैतिक बात नहीं की है। इसकी जगह उन्होंने समाज में खेल, ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति, पर्यावरण, देश के लिए मर मिटने वाले लोगों और सुदूर गाँवों में चल रहे अनूठे प्रयासों का जिक्र कर देश को एक नई दृष्टि देने का प्रयास किया है। साथ ही, उन्होंने समाज के उत्थान करने वाले कई गुमनाम समाजसेवियों को एक पहचान दी है।

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में सहायक बने ऑक्सीजन ट्रेन की महिला ड्राईवर, ऑक्सीजन टैंकर्स चलाने वाले चालकों, ऑक्सीजन कंटेनर्स को पहुंचाने में लगे प्लेन के पायलेट्स और ऑक्सीजन सिलिंडर्स, कंटेनर्स ला रहे शिप के कैप्टेन्स के साथ बातचीत की थी और उनके योगदान को देश के सामने रखा था। आज के एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री जी ने वैक्सीनेशन के बारे में मध्य प्रदेश के एक गाँव के लोगों के साथ बातचीत की और वैक्सीन के बारे में उनकी झिझक को दूर किया। हम सब को आगे बढ़ कर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करना चाहिए ताकि हम जल्द से जल्द कोरोना को परास्त कर सकें।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हर महीने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दिन हर बूथ पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पदाधिकारी ‘मन की बात’ सुनेंगे और इसके पश्चात् मासिक बूथ बैठक होगी। हमें हर बूथ को मजबूत बनाना है, यह हमारा लक्ष्य है। मैं पार्टी के हर बूथ अध्यक्ष से निवेदन करना चाहूंगा कि हर महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दिन पार्टी के किसी न किसी बूथ कार्यकर्ता के घर चाय पर बैठें, मन की बात कार्यक्रम सुनें और बूथ की बैठक करें। इससे बूथ की बैठक भी संपन्न हो जायेगी और पार्टी मजबूत बनेगी।