वीर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

| Published on:

पुलवामा के अवंतिपोरा में सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किये गए जघन्य एवं कायराना हमले की घोर निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 17 फरवरी को देश भर के सभी जिला केन्द्रों पर वीर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इन सभाओं में पार्टी के सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्ग एवं युवा भी शामिल हुए।

पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने इस कायराना आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वीर जवानों की शहादत के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा एवं शहीदों की तस्वीरों पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कठोरतम शब्दों में कड़ी भर्त्सना की। श्रद्धांजलि सभा में यह भरोसा व्यक्त किया गया कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जल्द ही वीर शहीदों के लहू के एक-एक कतरे का हिसाब लेगी।

इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने लखीमपुर (असम) में आयोजित युवा प्रवाह विजय लक्ष्य रैली में आरंभ में असम के वीर सपूत श्री मानेश्वर बसुमतारी सहित पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में वीर शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, नेडा के चेयरमैन एवं असम सरकार में मंत्री श्री हेमंत बिस्व शर्मा सहित सभा में उपस्थित सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन भी रखा।

पार्टी उपाध्यक्ष श्री ओम माथुर एवं केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडविया अहमदाबाद, पार्टी उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमण सिंह कोलकाता, पार्टी उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़, केन्द्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी लखनऊ, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गाजियाबाद, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट देहरादून और केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर में आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त तमाम जिला केन्द्रों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी-गण और सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।