दूसरी बार जज चुने गए दलवीर भंडारी

| Published on:
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत को मिली बड़ी कामयाबी

भारत के श्री दलवीर भंडारी को नीदरलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में फिर से जज के तौर पर चुन लिया गया। जस्टिस दलवीर भंडारी को जनरल एसेंबली में 183 मत मिले, वहीं सुरक्षा परिषद में जस्टिस भंडारी को सभी 15 मत मिले। श्री भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार श्री क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था, लेकिन आखिरी क्षणों में ब्रिटेन ने अपने उम्मीदवार को चुनाव से हटा लिया। गौरतलब है कि वर्ष 1945 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ऐसा पहली बार हुआ, जब इसमें कोई ब्रिटिश न्यायाधीश नहीं होगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पुन: निर्वाचित होने पर अपनी बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘मैं न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पुन: निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय एवं राजनयिक मिशनों में कार्यरत उनकी संपूर्ण टीम को उनके अनथक प्रयासों के लिए बधाई, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत के न्यायमूर्ति का पुनर्निर्वाचन हो सका। हम संयुक्त राष्ट महासभा के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिन्होंने भारत के प्रति अपना समर्थन और विश्वास प्रकट किया है।’ जस्टिस भंडारी की जीत पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वंदे मातरम- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की जीत हुई। जय हिंद’।