‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार लूटने वाली, अत्याचारी और कुशासन वाली सरकार है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 16 जुलाई, 2023 को जयपुर, राजस्थान के चंदनवन से कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजस्थान भाजपा के राज्यव्यापी अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’का शुभारंभ किया। यह अभियान अगले 15 दिनों तक अर्थात् 1 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से राज्य के दो करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा। इस दौरान आंदोलन से जुड़े ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर श्री नड्डा ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार का ‘फेल कार्ड’भी जारी किया।

कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री सीपी जोशी, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के भाजपा प्रभारी श्री अरुण सिंह, केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन सिंह मेघवाल, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजस्थान श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं राजस्थान के सह प्रभारी श्री नितिन पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि अगले 15 दिनों तक ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को लेकर पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार लूटने वाली सरकार है। गरीबों का हिस्सा चोरी करना, सरेआम भ्रष्टाचार करना, भ्रष्टाचार के नित नए रिकॉर्ड बनाना— यही कांग्रेस की गहलोत सरकार का चाल, चलन और चरित्र है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार लूटनेवाली, अत्याचारी और कुशासन वाली सरकार है। ऐसी सरकार को सत्ता में एक मिनट भी रहने का कोई अधिकार नहीं है।

श्री नड्डा ने कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन औसतन 18-19 रेप के मामले सामने आ रहे हैं, हर दिन औसतन 5-7 मर्डर की खबरें आ रही हैं। कांग्रेस की गहलोत सरकार में हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घटी हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार खुलेआम अन्याय और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। जयपुर बम ब्लास्ट केस में भाजपा की वसुंधरा राजे सिंधिया सरकार ने इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक पर डाला। फलतः बम ब्लास्ट के आतंकियों को फांसी की सजा सुनायी गई, लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार में केस को कमजोर किया गया। वोट बैंक की खातिर गहलोत सरकार ने जयपुर बम बलास्ट के आरोपियों को छोड़ने में मदद की और उनकी फांसी की सजा समाप्त हो गई। पक्षपातपूर्ण कार्य करने वाली ऐसी गहलोत सरकार को रहने देना चाहिए क्या?

श्री नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार में राजस्थान में लगभग 19,500 किसानों की भूमि जब्त कर ली गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में आकर बोलते थे कि एक-दो-तीन-चार और किसानों का कर्जा माफ। इससे उलटे कांग्रेस सरकार राजस्थान के किसानों की जमीन जब्त कर रही है। इस अत्याचारी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि 2022 में राजस्थान में दलितों पर 8 हजार से ज्यादा मुकदमें दर्ज हुए थे। यह कैसा प्रदेश बन गया है?

उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राजस्थान के लगभग 40 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। राजस्थान में 31 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में लगभग 83 लाख शौचालय बने हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राजस्थान के लगभग 70 लाख किसानों को हर साल छह-छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में 30 लाख से ज्यादा घर बनाए गए हैं। उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जन धन योजना आदि योजनाओं से गरीबों का कल्याण हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में गरीबी तेजी से घटी है और यह अब 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है। अति गरीबी की दर भी देश में एक प्रतिशत से कम है। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ करनेवाली केंद्र सरकार है तो दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस की उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार करनेवाली सरकार है।