इस बजट का फोकस गरीब, मिडिल क्लास और युवाओं को बुनियादी सुविधाएं देने और आय के स्थायी समाधानों से जोड़ने पर है: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 फरवरी, 2022 को केंद्रीय बजट 2022-23 के परिप्रेक्ष्य में देश भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ को संबोधित किया और इस बार के बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, इस प्रो-पीपल और प्रोग्रेसिव बजट के विभिन्न आयामों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बी.एल. संतोष, पार्टी के सभी राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, केंद्र सरकार में मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली और कई अन्य जगहों से वर्चुअली जुड़े। देश भर में लगभग 1800 स्थानों से राज्य, जिला और मंडल स्तर से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, राज्य सरकार में मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लाखों पार्टी कार्यकर्ता जुड़े।

श्री मोदी ने कहा कि बीते सात वर्षों में जो निर्णय लिए गए, जो नीतियां बनीं, पहले की जिन नीतियों में सुधार हुआ, उस वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं तो वो अपनी ऊर्जा, अपने विकास, देश के विकास में लगाता है। इस बजट का भी फोकस गरीब, मिडिल क्लास और युवाओं को बुनियादी सुविधाएं देने और आय के स्थाई समाधानों से जोड़ने पर है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इस पर 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।

श्री मोदी ने कहा कि देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं। बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा आकांक्षाओं और युवा सपनों को समझती है। इस बजट में स्टार्ट अप्स के लिए टैक्स बेनिफिट को आगे बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि आज के अखबारों में डिजिटल करेंसी की भी काफी चर्चा है। इससे डिजिटल इकॉनॉमी को बहुत बल मिलेगा। ये डिजिटल रुपया अभी जो हमारी फिजिकल करेंसी है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे आरबीआई द्वारा प्रबंधित किया जाएगा। इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार बजट में एक बात जो सबसे खास, और सबसे अलग है तो वो है — पब्लिक इन्वेस्टमेंट। ये कितना बड़ा कदम है और इसका असर कितना बड़ा होगा, इस बात का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि वर्ष 2013-14 में सार्वजानिक निवेश सिर्फ 1 लाख 87 हजार करोड़ था। इस बजट में ये 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश में 90 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवेज थे। ये 90 हजार किलोमीटर हाइवे पिछले 70 सालों में बने थे। हमने पिछले 7 सालों में ही 50 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवेज बनाए हैं। पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के तहत देश में नए हाइवे और बनाएंगे।

यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने वाला है : जगत प्रकाश नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आम बजट 2022-23 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ वर्चुअल कार्यक्रम में देश भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया।

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के ‘अमृत काल’ में देश के लिए अगले 25 साल की बुनियाद रखनेवाले ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव रखने का प्रधानमंत्रीजी का जो संकल्प है, इस बार का बजट उस संकल्प को जमीन पर उतारने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा कल संसद में पेश किया गया आम बजट प्रधानमंत्रीजी की सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबके प्रयास’ की नीति को चरितार्थ कर रहा है।