मुस्लिम महिलाओं के मूलभूत संवैधानिक अधिकारों की विजय है ‘तीन तलाक’ विधेयक: अमित शाह

| Published on:

एक साथ ‘तीन तलाक’ विधेयक लोकसभा में पारित होने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि ट्रिपल तलाक बिल-द मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल, 2017 को संसद में सफलतापूर्वक पारित कराने और ट्रिपल तलाक को अपराध के दायरे में लाने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्र की पूरी भारतीय जनता पार्टी सरकार का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

श्री शाह ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं की गरिमा को सुनिश्चित करने और उसे अक्षुण्ण रखने के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। मैं सभी सहयोगी सांसदों का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस विधेयक को अपना समर्थन किया है। यह मुस्लिम महिलाओं के जीवन में आशा और सम्मान का नया युग लाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल का लोक सभा से पारित होना मुस्लिम महिलाओं के समानता और मूलभूत संवैधानिक अधिकारों की विजय है। मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही सभी पीड़ित महिलाओं के हक़ में तथा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में लोक सभा द्वारा ट्रिपल तलाक विधेयक पारित होने पर उन्हें बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि आज से देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत हुई है। पार्टी मुस्लिम महिलाओं को मिले उनके अधिकारों एवं सम्मान का स्वागत करती है तथा इसे संकल्पवान ‘न्यू इंडिया’ के लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ते हुए कदम के रूप में देखती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार महिलाओं के सम्मान व उनके अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए कृत-संकल्पित है। हमारा स्पष्ट मानना है कि धर्म अथवा सम्प्रदाय के आधार पर मुस्लिम माताओं-बहनों के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए।