‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है’

| Published on:

‘डेमोक्रेसी इन कोमा’ पुस्तक का विमोचन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 12 मई, 2023 को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारत प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘डेमोक्रेसी इन कोमा – साइलेंस्ड वॉइसेस ऑफ वीमेन विक्टिम्स इन बंगाल’ का विमोचन किया और पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनाचार और अत्याचार पर विस्तार से चर्चा करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने पुस्तक की लेखिकाओं सोनाली चितलकर, विजिता एस. अग्रवाल, श्रुति मिश्रा और मोनिका अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार में महिलाओं की वर्तमान भयावह स्थिति को पूरे देश के सामने रखने का महती कार्य किया है। इस कार्यक्रम में एनएचआरसी के पूर्व चेयरमैन एवं जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज श्री एम.एम. कुमार, पश्चिम बंगाल के भाजपा सह-प्रभारी एवं भाजपा, आईटी विभाग के अध्यक्ष श्री अमित मालवीय, ऑर्गनाइजर वीकली के संपादक श्री प्रफुल्ल केतकर और भारत प्रकाशन दिल्ली लिमिटेड के एमडी श्री भारत भूषण अरोड़ा भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को लेकर ‘डेमोक्रेसी इन कोमा – साइलेंस्ड वॉइसेस ऑफ वीमेन विक्टिम्स इन बंगाल’ पुस्तक लिखी गई है। इसे पढ़कर मैं काफी विचलित हुआ। हमारी धरती लोकतंत्र की जननी कही जाती है। देश में कहा जाता था कि भारत जो कल सोचता है, वह बंगाल आज सोचता है। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कई रूप में बंगाल देश में अग्रणी रहा है। साहित्य और आध्यात्मिक क्षेत्र में बंगाल की विभूतियों ने देश को दिशा दिखाई है। देश को कई सामाजिक और राजनीतिक सुधारक पश्चिम बंगाल की भूमि से मिले हैं। लेकिन, आज परिस्थितियां बदल गई हैं। पश्चिम बंगाल में आज टीएमसी के शासन में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देख कर बहुत ही दुःख होता है। श्री नड्डा ने कहा कि मैं एक ही बात कहूंगा कि सच में पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है। यह कहना सही है कि डेमोक्रेसी इज इन कोमा इन वेस्ट बंगाल। हमे लोगों को जागृत करना होगा और पश्चिम बंगाल के गौरव को पुनः स्थापित करना होगा।