14 नवंबर, 2023 को जारी एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘भारत की बेरोजगारी दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर है और देश का श्रम बाजार संरचनात्मक बदलाव के दौर से गुजर रहा है।’ इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सभी क्षेत्रों में स्व-उद्यमिता के साथ गहन संरचनात्मक बदलावों को देखा गया है और इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा प्राप्ति प्रमुख प्रवर्तकों के रूप में उभर रही है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) और कोविड महामारी के बाद निचले पायदान पर मौजूद लोगों के लिए पीएम-स्वनिधि जैसी योजनाओं के माध्यम से उद्यमिता पर सरकार का जोर ‘ऐसे पारिवारिक उद्यमों के लिए औपचारिक ऋण व्यवस्था कर, भारत में श्रम बाजारों में एक संरचनात्मक बदलाव प्रदान कर रही है।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी श्रेणियों में आय में वृद्धि हुई है, राज्य की अतिरिक्त योजनाओं के साथ 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन, पीएमएवाई और आयुष्मान भारत के माध्यम से सरकार भोजन, आश्रय और चिकित्सा जरूरतों जैसी प्राथमिक निर्वाह आवश्यकताओं का ध्यान रख रही है, जिससे लोग आय और पारिवारिक उद्यमों में संतुलन बनाने में सक्षम हुए है।