केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का किया लोकार्पण

| Published on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने चार अगस्त को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के मनीमाजरा में लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया, राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू, केन्द्रीय गृह सचिव और आसूचना ब्यूरो के निदेशक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि मनीमाजरा की जल आपूर्ति परियोजना से एक लाख से ज्यादा आबादी को फायदा मिलेगा और 855 एकड़ में फैली इस बस्ती को 22 किलोमीटर लंबे नई पाइपलाइन से अब चौबीसों घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यहां दो विशाल रिजर्वायर बनाकर 24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रबंध किया गया है। श्री शाह ने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से लीकेज का खर्च भी अब उपभोक्ताओं पर नहीं आएगा, घर में लीकेज होने का भी तुरंत पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी का प्रेशर सुनिश्चित करने के लिए VFD पंप भी लगाया गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पानी सभी के जीवन के लिए प्राण होता है और पानी के बगैर जीवन असंभव है। उन्होंने कहा कि पानी अगर दूषित हो और ज़रूरी मात्रा में उपलब्ध नहीं हो, तो जीवन में अनेक कठिनाइयों और रोगों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आज से पूरे क्षेत्र के लोगों को सबसे आधुनिक फ़िल्टर प्लांट से चौबीसों घंटे फ़िल्टर पानी मुहैया कराने की शुरुआत हो रही है।

श्री शाह ने कहा कि देश के नागरिकों का यह संकल्प देश को विकसित राष्ट्र बनाने के रास्ते पर आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बच्चे द्वारा लिया गया अन्न का अपमान न करने का संकल्प या रोज माता-पिता के चरण स्पर्श करने का संकल्प, एक व्यापारी का टैक्स चोरी न करने का संकल्प या लोगों का ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प देश को मजबूत करता है, उसे आगे बढ़ाता है।

श्री शाह ने कहा कि 130 करोड़ लोगों द्वारा लिया गया एक कदम देश को 130 करोड़ कदम आगे ले जाने के समान है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये ही चमत्कार करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ संकल्पवान लोग भारत को विकसित भारत बनाने के लिए कटिबद्ध हैं और आज चंडीगढ़ में हमने इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।