जी20 के माध्यम से दुनिया नरेन्द्र मोदी को बेहतर तरीके से जान सकेगी

| Published on:

मोदी स्टोरी                                                                                         —टोनी एबॉट

भारत इस वर्ष दिल्ली में जी20 की मेजबानी कर रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस आयोजन के लिए प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे, दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रही है और वे चाहते है कि भारत स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व करें। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के लिए बेहतर भविष्य की आशा की किरण बनकर उभरा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री श्री टोनी एबॉट 21वीं सदी में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाल रहे हैं।

श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर एक काम करवाने वाले व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठित थे। इसलिए मैं श्री मोदी जी के साथ काम कर, अधिकतम लाभ उठाने के लिए बहुत उत्सुक था। मुझे लगता है कि हम वास्तव में उस पहली यात्रा पर काफी करीब आ गए थे, जब वह 2014 में जी20 बैठक के लिए वह ऑस्ट्रेलिया आए थे। हम चीन को लेकर काफी समान विचार रखते थे, हम व्यापार पर काफी समान विचार रखते थे। श्री एबॉट याद करते हैं कि 2014 में वह सिर्फ जी20 के लिए नहीं आए थे, वह तब एक राजकीय यात्रा पर भी थे, इस दौरान श्री मोदी जहां भी गए, उनका रॉकस्टार जैसा स्वागत हुआ।
श्री टोनी एबॉट के अनुसार यदि 19वीं सदी ब्रिटिश सदी थी और 20वीं सदी अमेरिकी सदी थी, तो यह उम्मीद करने के कई कारण है कि 21वीं सदी भारत की होगी।

उनका कहना है कि यह चीनी सदी से कहीं बेहतर होगी।

“मैं अक्सर कहता हूं कि अगर 50 या 100 साल की समय-सीमा में यदि स्वतंत्र विश्व का कोई नेता बनता है, तो उसके भारतीय प्रधानमंत्री होने की उतनी ही संभावना है, जितनी कि अमेरिकी राष्ट्रपति की।”
“जी20 कार्यक्रम शेष विश्व के लिए श्री मोदी को बेहतर तरीके से जानने का अवसर होगा। मुझे भरोसा है, वे जितनी अधिक सेवा करेंगे और वह उतने ही अधिक प्रभावशाली होते जायेंगे। मैं निश्चित रूप से उम्मीद करता हूं कि आने वाले लंबे समय तक श्री नरेन्द्र मोदी वहां रहेंगे।” साथ ही एबॉट उम्मीद करते हैं कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने देश को आगे ले जाने के दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत भी दुनिया का नेतृत्व करेगा।