अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय एयरपोर्ट

| Published on:

500 करोड़ रुपये मंजूर

त्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भगवान राम की नगरी अयोध्या को 18 फरवरी को बड़ा तोहफा दिया। राज्य सरकार ने अयोध्या में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किया। यूपी सरकार ने 18 फरवरी को अपना बजट पेश किया। वहीं, सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए।

पिछले साल के यूपी के बजट में भी अयोध्या एयरपोर्ट को 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। सरकार अयोध्या में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बनाने पर खास जोर दे रही है। यही वजह है कि हवाई अड्डे के लिए आवंटन काफी बढ़ाया गया है।

यह योगी सरकार का चौथा बजट है। बजट आकलन के अनुसार कुल प्राप्तियां 5,00,558.53 करोड़ रुपये अनुमानित हैं। कुल व्यय 5,12,860.72 करोड़ रुपये अनुमानित है।