उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की हादसे में मौत

| Published on:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान की 21 फरवरी को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 45 वर्षीय विधायक श्री लोकेन्द्र के साथ उनके दो गनर, कार चालक व एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई। विधायक ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए बिजनौर से लखनऊ जा रहे थे। गौरतलब है कि सीतापुर में विधायक श्री लोकेंद्र की गाड़ी एनएच-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में जा घुसी।

भाजपा विधायक श्री लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया और पार्टी व समाज के लिए उनके किए गए योगदान को याद किया।

जीवन परिचय

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से प्रारम्भ हुआ था। उनकी शिक्षा धामपुर के आरएसएम डिग्री कालेज में हुई। वह वर्ष 1990 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में सक्रिय रहे। 2001 में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे। 2003 में भाजपा के जिला महामंत्री रहे। वह 2009 में भाजपा जिलाध्यक्ष रहे। 2012 में नूरपुर विधानसभा सीट सृजित होने के बाद वह भाजपा से विधायक बने। इसी सीट पर वह दूसरी बार चुनाव जीत गए। विधायक श्री लोकेंड विधानसभा कमेटी के कोषाध्यक्ष भी रहे।

@narendramodi

मैं लोकेंद्र सिंह जी की मौत से दुखी हूं। समाज और यूपी में भाजपा के निर्माण में उनका योगदान हमेशा ही याद किया जाएगा। इस भयंकर दु:ख की घड़ी में मेरी भावनाएं और समर्थन उनके परिवार के साथ है।

@AmitShah

मैं हमारी पार्टी के विधायक लोकेंद्र सिंह की मौत से दु:खी हूं। उन्होंने समर्पण से समाज और पार्टी की सेवा की है। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

@myogiadityanath

जनपद बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक श्री लोकेंद्र चौहान जी के निधन पर पर दुःख पहुंचा। श्री लोकेंद्र चौहान जी के निधन से पार्टी ने एक प्रतिबद्ध नेता खो दिया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।