पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च

| Published on:

श्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के बाहर मौन कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानथी श्रीनिवासन ने किया।

बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती श्रीनिवासन ने कहा, “यह पश्चिम बंगाल का दुर्भाग्य है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य की बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अत्यंत दु:ख एवं आक्रोश के साथ मैं हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार व हत्या की भयावह घटना को लेकर एक महिला मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यहां आयी हूं। यह जघन्य कृत्य पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा की भयावह स्थिति को दर्शाता है और इससे भी शर्मनाक बात यह है कि यहां की सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से एकजुट होकर शुरू से ही इस घटना को नकारने की कोशिश कर रहा है और सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रहा है। टीएमसी सरकार एक महिला विरोधी सरकार बन गई है, जिसके लिए सत्ता ही सब कुछ है। हम सभी निःशब्द हैं। हम मांग करते हैं कि महिला डॉक्टर के परिवार को न्याय मिले और पश्चिम बंगाल की बहनें एवं बेटियां सुरक्षित हों।”