भारत माता के आशीर्वाद से ‘सोनार बांग्ला’ का संकल्प जरूर सिद्ध होगा: प्रधानमंत्री

| Published on:

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के ऐतिहासिक ब्रिगेड पैरेड ग्राउंड में विशाल ‘ब्रिगेड चलो’ रैली को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की जनता से पश्चिम बंगाल की गौरवशाली संस्कृति को पुनर्प्रतिष्ठित करने और विकास की गति को रफ़्तार देते हेतु विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पावन धरा ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। इस धरती ने देश की आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया। यहाँ से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन माटी को मैं नमन करता हूं।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने ब्रिगेड ग्राउंड को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक ओर स्वामी विवेकानंद जी का जन्म स्थान है, तो वहीं दूसरी ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है। एक ओर महर्षि श्री अरबिंदो का जन्म स्थान है, तो वहीं दूसरी ओर देश की एकता और अखंडता के प्रतीक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्म स्थान है। लेकिन, ये ब्रिगेड ग्राउंड पश्चिम बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वालों का भी गवाह रहा है। बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है – ब्रिगेड चलो। इस ग्राउंड ने महान देशभक्तों को देखा है। बंगाल की भूमि को चौबीसों घंटे हड़ताल और बंद में झोंक देने वालों की नीतियां और साजिशें भी इस ग्राउंड ने देखी हैं लेकिन आज यहाँ से पश्चिम बंगाल में विकास के लिए परिवर्तन लाने का शुभारंभ हुआ है।

श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने ‘परिवर्तन’ के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था लेकिन दीदी और उनके काडर ने बंगाल की जनता का ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने पश्चिम बंगाल के विश्वास को तोड़ा, प्रदेश की जनता को अपमानित किया और यहाँ की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। इस बार के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में एक ओर तृणमूल कांग्रेस है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है और दूसरी ओर खुद पश्चिम बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है। भारत माता के आशीर्वाद से ‘सोनार बांग्ला’ का संकल्प जरूर सिद्ध होगा। यहां आये एक-एक व्यक्ति, हमारी माताएं, बहनें, बेटियां, युवा – आज पश्चिम बंगाल में “असोल पोरिबोरतोन” के लिए आये हैं। मैं इस ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस “असोल पोरिबोरतोन” का विश्वास दिलाने आया हूं। 

  • विश्वास, बंगाल के विकास का। 
  • विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। 
  • विश्वास, बंगाल में निवेश एवं उद्योग बढ़ने का। 
  • विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। 
  • विश्वास, बंगाल की संस्कृति और यहां की परंपराओं की रक्षा का।  

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों एवं निर्णयों में पश्चिम बंगाल की जनता का हित सदैव सर्वोपरि होगा। “असोल पोरिबोरतोन” का मंत्र ही उस सरकार की प्रेरणा होगा, उसके परिश्रम का आधार होगा

 

असोल पोरिबोरतोन मतलब :

  • ऐसा बंगाल जहां युवाओं को शिक्षा और रोज़गार के पर्याप्त अवसर मिलें।
  • ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन करने पर मजबूर न होना पड़े।
  • ऐसा बंगाल जहां व्यापार और कारोबार फले-फूलें, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। 
  • ऐसा बंगाल जहां 21वीं सदी का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर हो।
  • ऐसा बंगाल जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले। 
  • ऐसा बंगाल जहां हर क्षेत्र, हर वर्ग की विकास में बराबर की भागीदारी होगी।

 श्री मोदी ने कहा कि आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो पश्चिम बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही पश्चिम बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम हैं। इन 25 वर्षों की शुरुआत का पहला पड़ाव, ये विधानसभा चुनाव हैं।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पोर्ट (Port) से लेकर एक्सपोर्ट (Export) तक, टी (Tea) से लेकर टूरिज्म (Tourism) तक, माछ से लेकर भात तक पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सब कुछ है जो जीवन को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है। कोलकाता तो ‘सिटी ऑफ जॉय’ है। कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता की संस्कृति को सुरक्षित रखते हुए इसे “City of Future” ना बनाया जा सके। पश्चिम बंगाल की वर्तमान राज्य सरकार की कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है बल्कि हम पश्चिम बंगाल की राजनीति को विकास-केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए हम “असोल पोरिबोरतोन” की बात कर रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि आज़ादी के नारे के सहारे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी, आज़ादी के बाद कुछ समय काम हुआ लेकिन फिर पश्चिम बंगाल पर वोट बैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- “कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!” ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए। लगभग तीन दशक तक उसने पश्चिम बंगाल की सत्ता संभाली। आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी तब काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिबोरतोन का नारा दिया था, पश्चिम बंगाल से ‘मां, माटी, मानुष’ के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 वर्षों से यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी? क्या किसानों के, श्रमिकों के, कर्मचारियों के जीवन में वो परिवर्तन आया, जो वे चाहते थे? क्या गरीबों के जीवन में कोई परिवर्तन आया? क्या पश्चिम बंगाल के स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में परिवर्तन आया? क्या पश्चिम बंगाल के युवाओं के रोजगार की स्थिति में परिवर्तन आया? क्या पश्चिम बंगाल के औद्योगीकरण में वो परिवर्तन आया? क्या दशकों से चली आ रही खून-खराबे की राजनीति में परिवर्तन आया?

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बंगाल में मां, माटी, मानुष की क्या स्थिति है, ये पश्चिम बंगाल की जनता भलीभांति जानती है। मां पर गली-गली में हमले होते हैं, घर में घुसकर हमले होते हैं। अभी हाल में जो अस्सी साल की बूढ़ी मां के साथ हुआ है, जो निर्ममता दिखाई गई है, उसने इन लोगों का क्रूर चेहरा पूरे देश को दिखा दिया है। माटी की बात करने वालों ने बंगाल का कण-कण, तिनका-तिनका, बिचौलियों, कालाबाज़ारी करने वालों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया। आज पश्चिम बंगाल का मानुष परेशान है। वे अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखने को विवश हो रहे हैं। वे अपनों को अपनी आंखों से सामने लुटते देख रहे हैं। वे अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते देख रहे हैं। वे अवसरों के अभाव में अपनों को पलायन करते देख रहे हैं। अब पूरा पश्चिम बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- और नोई अन्याय।

श्री मोदी ने कहा कि ममता दीदी, पश्चिम बंगाल की जनता ने आपको दीदी की भूमिका में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया? आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना?  प्रदेश के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी। ये संयोग ही है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले मैं पश्चिम बंगाल की उस पावन धरा पर हूँ, जिसने माँ शारदा देवी, मातंगिनी हाजरा, रानी राशमोनी, प्रीतिलता वादेदार, सरला देवी चौधरानी, कामिनी राय जैसी अनेक बेटियां भारत को दीं।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जल जीवन मिशन इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां आज भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा घरों में नल से पानी नहीं आता। पश्चिम बंगाल में जल जीवन मिशन इसलिए जरूरी है क्योंकि अनेकों जिलों में आर्सेनिक युक्त पानी बच्चों का जीवन तबाह कर रहा है, सभी को बीमार कर रहा है। क्या गरीब की चिंता करना, उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य नहीं है? या हम इस पर भी राजनीति करेंगे? लेकिन अफसोस, तृणमूल कांग्रेस सरकार यही कर रही है। हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है। भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाओं पर नहीं बल्कि घोषणाओं पर तेजी से अमल करने में विश्वास करती है। हम जो घोषणापत्र में कहते हैं, उसे समय सीमा के भीतर पूरा करने की कोशिश करते हैं। 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूँ। मैं भी पश्चिम बंगाल के अपने दोस्तों के लिए काम कर रहा हूँ। मैंने अपने दोस्तों को बंगाल में लगभग 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं। मैंने अंधेरे में जी रहे अपने बंगाल के सात लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है। मैंने अपने दोस्तों के लिए बंगाल में 60 लाख से ज्यादा शौचालय, इज्जत घर बनवाए हैं। मैंने अपने दोस्तों के लिए बंगाल में 32 लाख से अधिक पक्के घर स्वीकृत किए हैं। दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, सभी दोस्तों को इन योजनाओं का लाभ मिला है। बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं। हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है। कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया लेकिन मेरे ये गरीब दोस्त ही थे, जो बहुत परेशान हुए। जब कोरोना आया तो मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन दिया, मुफ्त गैस सिलेंडर दिया और करोड़ों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए। दुनिया में कोरोना वैक्सीन इतनी महंगी है लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध किया। मेरे आप सभी दोस्त बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाज़ी? बहनों और भाइयों, आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है। तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार – खेला होबे।

श्री मोदी ने कहा कि टोलाबाजी, सिंडिकेट, कमीशन कट – तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इतने घोटाले किये हैं कि अपने आप में करप्शन ओलंपिक्स का खेल आयोजित हो जाए! तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों की मेहनत की कमाई से, लोगों की जिंदगियों से खेला है। चाय बागानों को ताला लगा दिया, राज्य को क़र्ज़ में डुबो दिया। यहां भर्ती परीक्षाओं में, किस तरह का खेल होता है, छोटी-छोटी लिस्ट रिलीज होती है, लिस्ट रिलीज करने से पहले किस घर में जाकर मंजूरी ली जाती है, कौन से खास लोगों का चयन होता है, ये किसी से छिपा नहीं है। अब ये नहीं चलेगा, अब ये खेल नहीं चलेगा। 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि गुस्से में मुझे भी क्या-क्या कहा जा रहा है – कभी रावण कहा जा रहा है, कभी दानव कहते हैं, कभी दैत्य, तो कभी गुंडा… दीदी, इतना गुस्सा क्यों? दीदी को मैं बरसों से जानता हूं। ये वो दीदी नहीं है, जिन्होंने वामपंथ के अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी। दीदी पर अब उनका अपना भी बस नहीं है। दीदी का रिमोट कंट्रोल अब कहीं और है! इसलिए वे ऐसी बातें कर रही हैं जो पश्चिम बंगाल की मूल सोच के विरुद्ध है, पश्चिम बंगाल की परंपरा के विरुद्ध है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के मूल में ही बंगाली चिंतन है। 

  • भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जिसकी स्थापना की प्रेरणा, बंगाल के महान सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। 
  • भाजपा वह पार्टी है जिसके विचारों में बंगाल की महक है।
  • भाजपा वह पार्टी है जिसके डीएनए में बंगाल का सूत्र है। 
  • भाजपा वह पार्टी है जिस पर बंगाल का अधिकार है। 
  • भाजपा वह पार्टी है जिस पर बंगाल का कर्ज है। भारतीय जनता पार्टी ये कर्ज कभी चुका नहीं सकती लेकिन बंगाल की माटी का तिलक लगाकर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहती है। 

श्री मोदी ने कहा कि कमल के फूल में बंगाल की मिट्टी की खुशबू है इसलिए ही कहा जा रहा है – लोकसभा में टीएमसी हाफ (TMC Half) और इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी साफ। पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मैं कहूंगा- मैं आपके तप, आपके त्याग और आपके बलिदान के सामने शीश झुकाता हूं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के परिवार को, पश्चिम बंगाल में अन्याय का शिकार हुए हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आपके हर प्रयास में, मैं आपके साथ हूं। आप पूरे जोश और जुनून के साथ एक-एक मतदाता तक पहुंचिए। लोकसभा चुनाव में आपने- चुपचाप कमल छाप से कमाल किया। अपने एक वोट की ताकत आपने जम्मू-कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है। इस बार आपको जोर से छाप, टीएमसी साफ के इरादे से आगे बढ़ना है।