प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड गैस उत्पादन के लिए देशवासियों को दी बधाई

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चार अगस्त को गैस उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए देशवासियों को बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बहुत महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि देश ने गैस उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2020-21 में गैस उत्पादन 28.7 बीसीएम था। वर्ष 2023-24 में इसे बढ़ाकर 36.43 बीसीएम कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2026 में गैस उत्पादन 45.3 बीसीएम हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री के एक्स पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई! विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी आत्मनिर्भरता बहुत महत्वपूर्ण है। गैस उत्पादन का यह रिकॉर्ड इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”